scriptकश्मीर के जरिए देश में तबाही मचाने की कोशिश में आतंकी संगठन! तैयार की 200 लोगों की हिटलिस्ट | Terrorist Organisation making plan to kill 200 people by preparing hit list Indian Intelligence Alert | Patrika News
राष्ट्रीय

कश्मीर के जरिए देश में तबाही मचाने की कोशिश में आतंकी संगठन! तैयार की 200 लोगों की हिटलिस्ट

कश्मीर के जरिए देशभर में दहशत फैलाने की कोशिश की जा रही है। इसको लेकर भारतीय खुफिया एजेंसियों को पाकिस्तान स्थित समूहों की ओर से एक नया आतंकवादी संगठन बनाने के बारे में अलर्ट किया गया है। इन आतंकी समूहों की ओर से 200 लोगों की हिटलिस्ट भी तैयार की गई है

Oct 17, 2021 / 10:05 am

धीरज शर्मा

169.jpg
नई दिल्ली। भारतीय खुफिया एजेंसियों ( Indian Intelligence Agencies ) को पाकिस्तान स्थित समूहों की ओर से एक नया आतंकवादी संगठन बनाने के बारे में अलर्ट किया गया है। खुफिया जानकारी है कि कश्मीर के जरिए देशभर में तनाव पैदा करने की साजिश रची जा रही है।
यही नहीं आईएसआई ( ISI ) समर्थित आतंकवादी संगठन ने अपने नापाक मंसूबों को पूरा करने के लिए 200 लोगों की हिट लिस्ट ( Hit List ) भी तैयार की है। इस सूची में कश्‍मीरी पंडित, नेता, मीडियाकर्मी, उद्योगपतियों से लेकर गैर-स्‍थानीय लोग शामिल हैं।
यह भी पढ़ेँः Jammu Kashmir: सुरक्षा बलों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, लश्कर कमांडर उमर मुश्ताक खांडे ढेर

ये लोग भी टारगेट पर
खुफिया एजेंसियों को मिली जानकारी के मुताबिक ये भी तय किया गया है कि पुलिस, सुरक्षा बलों, खुफिया विभागों के साथ काम करने वाले कश्मीरियों को मारना होगा।
दरअसल आइएसआइ आतंकी संगठनों का मुखौटा बदलने की भी कोशिश कर रही है। यही वजह है कि पिछले एक से डेढ साल के अंदर कई नए संगठन तैयार किए गए हैं। इन आतंकियों को आम लोगों को निशाना बनाने का लक्ष्य दिया गया है ताकि दहशत फैलाई जा सके।
दि रेजिस्टेंस फोर्स ( TRF ) इसी कड़ी का एक हिस्सा है, जो लश्कर से जुड़ा है और पिछले कुछ समय में कई बेगुनाह नागरिकों की हत्या में इसका हाथ रहा है।

ISI अधिकारियों और आतंकी समूहों के नेताओं के बीच बैठक के दौरान गैर-कश्मीरी लोगों, बीजेपी और आरएसएस से जुड़े लोगों को भी टारगेट के रूप में चुना गया था।
अलर्ट में कहा गया है कि, ‘इसे एक सहज और पूरी तरह से स्वदेशी गतिविधि के रूप में पेश करने के लिए’, अपराध के कोई रिकॉर्ड नहीं रखने वाले, लेकिन उग्रवाद के प्रति सहानुभूति रखने वाले कश्मीरियों का इस्तेमाल किया जाएगा।
आतंकी गतिविधियों को समर्थन देने के लिए उरी और तंगधार से एलसी के जरिए पिस्टल और ग्रेनेड की तस्करी की जा रही है। साथ ही एक नया आतंकी संगठन बनाया गया है, जोकि भारतीय जांच एजेंसियों को गुमराह करने के लिए लक्षित हत्याओं और हमलों की जिम्मेदारी लेगा।
यह भी पढ़ेंः Pampore Encounter : पंपोर में सेना का बड़ा एक्शन, अलग-अलग एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर, LeT कमांडर मुश्ताक भी घेरे में

ऐसे लोगों का होगा इस्तेमाल
माना जा रहा है कि आतंकी समूह इनकी हत्याओं के लिए ऐसे लोगों का इस्तेमाल करेगी जो अब तक सुरक्षाबलों की नजर से दूर हैं और जमीनी कार्यकर्ताओं के रूप में काम करते हैं क्योंकि इससे इन हत्याओं को सामान्य और पूरी तरह से स्वदेशी गतिविधि के तौर पर देखा जाएगा।

Hindi News / National News / कश्मीर के जरिए देश में तबाही मचाने की कोशिश में आतंकी संगठन! तैयार की 200 लोगों की हिटलिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो