जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुलगाम में हुए हमले की जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक कुलगाम के वानपोह इलाके में आतंकियों ने आज गैर-स्थानीय मजदूरों के घर में घुसकर उन पर गोलियां चला दीं। इस दौरान घर में तीन लोग मौजूद थे, हमले में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीसरी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि आतंकियों ने इससे पहले कल भी दो गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया था। इनमें एक बिहार का और दूसरा यूपी का गोलगप्पे बेचने वाला था।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 7 नागरिकों की मौत के बाद से सेना का ऑपरेशन जारी है। करीब सात दिन से जारी इस ऑपरेशन में अब तक सुरक्षाबलों ने 13 आतंकियों को मार गिराया है। इस दौरान कई जवान भी शहीद हो गए हैं। कल जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में उत्तराखंड के दो लाल शहीद हो गए थे।