scriptपाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह पर आतंकी हमला, पाक सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में मारे गए आठ हमलावर | Terrorist attack on Pakistan's Gwadar port, eight attackers killed in encounter with Pakistani security forces | Patrika News
राष्ट्रीय

पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह पर आतंकी हमला, पाक सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में मारे गए आठ हमलावर

Gwadar Port Pakistan 8 Killed In Gunfight :बलूचिस्तान में ग्वादर बंदरगाह पर आतंकी हमला हुआ है। इसमें आठ सशस्त्र हमलावर मारे गए हैं। कार्रवाई जारी है।

Mar 21, 2024 / 06:00 am

Anand Mani Tripathi

gwadar_port_pakistan_8_killed_in_gunfight.png

Gwadar Port Pakistan 8 Killed In Gunfight :बलूचिस्तान में ग्वादर बंदरगाह पर आतंकी हमला हुआ है। बंदूकों और विस्फोटकों से लैस अज्ञात हमलावर अचानक से पाकिस्तान में ग्वादर पोर्ट अथॉरिटी (जीपीए) परिसर घुस गए और फिर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। कथित तौर पर हमलावर पोर्ट के अंदर स्थित इमारत में घुस गए। स्थानीय सुरक्षाकर्मियों ने की घेराबंदी कर जवाबी कार्यवाही की है। इस कार्यवाई सुरक्षा बलों ने आठ सशस्त्र हमलावरों को मार गिराया गया।

सीपीईसी की हिस्सा है ग्वादर पोर्ट

गौरतलब है कि जीपीए पाकिस्तान के तीसरे सबसे बड़े बंदरगाह के निर्माण स्थल ग्वादर बंदरगाह की मेजबानी के अलावा विभिन्न सरकारी प्रतिष्ठानों के केंद्र के रूप में कार्य करता है। यह हमला ग्वादर बंदरगाह पर हुआ, जो महत्वाकांक्षी चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) का हिस्सा है और जहां चीनी इंजीनियर वर्तमान में व्यापक निर्माण कार्य में लगे हुए हैं। ग्वादर पोर्ट बीजिंग के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) का केंद्र बिंदु है।

https://twitter.com/hashtag/BIG?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / National News / पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह पर आतंकी हमला, पाक सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में मारे गए आठ हमलावर

ट्रेंडिंग वीडियो