जानकारी के मुताबिक आज सरकार ने केंद्रीय सतर्कता आयोग (संशोधन) 2021 नाम का अध्यादेश जारी किया है। जिसमें ईडी और सीबीआई चीफ के कार्यकाल को बढ़ाने की बात कही गई है। यही नहीं देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस अध्यादेश पर मंजूरी भी दे दी है। उम्मीद है कि अब इस अध्यादेश को कानून का रूप देने के लिए सरकार संसद में पेश करेगी।
फिलहाल इस मुद्दे पर विपक्ष की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। अब देखने वाली बात यह होगी कि विपक्ष इस मुद्दे पर क्या रुख अख्तियार करती है। वहीं संसद में वह इस अध्यादेश के पक्ष में खड़ी होगी या फिर इसका विरोध करेगी। बता दें कि यह अध्यादेश संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से कुछ दिन पहले केंद्र सरकार द्वारा लाया गया है, जो 29 नवंबर से शुरू होने वाला है।