एक समाचार एजेंसी ने वीडियो को ट्विटर पर साझा किया है। जिसमें यह दिख रहा है कि हिमंत बिस्वा सरमा की रैली में मंच पर लगे माइक को तोड़कर एक शख्स ने असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा से भिड़ने की कोशिश की। हालांकि मंच पर मौजूद नेताओं ने उसे पीछे खींच लिया। इस घटना से थोड़ी देर से लिए वहां अफरातफरी की स्थिति हो गई। हालांकि बाद में मंच पर मौजूद अन्य नेताओं ने हिमंता से भिड़ने की कोशिश करने वाले शख्स को मंच से नीचे उतार दिया।
गौरतलब हो कि हिमंत बिस्वा सरमा असम के साथ-साथ राष्ट्रीय मुद्दों पर भी खुलकर अपनी राय रखते हैं। हिमंत ने आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले कई मदरसों पर हाल ही बुलडोजर चलवा दिया था। इधर हैदराबाद पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने तेलंगाना सीएम केसीआर पर जमकर निशाना साधा। हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि केसीआर भाजपा मुक्त भारत की बात बोलते हैं। उनके और हमारे बीच में अंतर है। वह भाजपा को खत्म करना चाहते हैं। हम भारतीय राजनीतिक व्यवस्था से पारिवारिक राजनीति को खत्म करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें – अरविंद केजरीवाल व हिमंत बिस्वा सरमा के बीच तीसरे दिन भी ट्विटर वॉर, केजरीवाल ने फिर पूछा- ‘कब आऊं असम’
बता दें कि हैदराबाद पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आज ही हैदराबाद स्थित महालक्ष्मी मंदिर का दौरा भी किया था। उन्होंने इस दौरान कहा कि, “सरकार केवल देश और प्रजा के लिए होनी चाहिए। सरकार कभी भी परिवार के लिए नहीं होनी चाहिए… देश में उदारवाद और कट्टरवाद है और इन दोनों के बीच देश में ध्रुवीकरण हमेशा से है।” फिलहाल हैदराबाद पुलिस हिंमत बिस्वा सरमा से भिड़ने से वाले शख्स से पूछताछ कर रही है।