100 करोड़ रुपये नहीं लेगी तेलंगाना सरकार
सीएम ने कहा कि राहुल गांधी ने राज्य सरकार या केंद्र सरकार को टेंडर्स आमंत्रित करने चाहिए। लोकतांत्रित तरीके से सही प्रक्रिया के साथ टेंडर्स आवंटित की जाएंगे, चाहे वह अडानी हो, अंबानी हो या टाटा। सीएम ने आगे कहा कि यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी को कई कंपनियों ने पैसा दिया है। इसी तरह अडानी ग्रुप ने भी हमें 100 करोड़ रुपये देने की पेशकश की है। मैं प्रदेश सरकार के इस फैसले को दोहराना चाहूंगा कि वह अडानी समूह से 100 करोड़ रुपये नहीं लेगी।
‘मैं किसी विवाद में पड़ना नहीं चाहता’
सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा कि मैं किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहता। मैंने इसके लिए एक भी पैसा नहीं लिया है। तेलंगाना राज्य सरकार ने यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी के माध्यम से युवाओं के लिए एक कदम उठाया है, क्योंकि आज लाखों युवा कौशल से रहित हैं और उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है।
राहुल गांधी ने उठाए थे सवाल
बता दें कि अमेरिकी जांच एजेंसी की ओर से अडानी समूह पर सवाल उठाए जाने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार हमलावर है। पिछले दिनों राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे। कांग्रेस सांसद ने केंद्र सरकार पर गौतम अडानी को बचाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वो हर दिन इस मामले को उठाएंगे। राहुल गांधी ने कहा था कि अडानी समूह को देश में मिले सभी कामों की जांच होनी चाहिए।