सुब्हान बुलडोजर के साथ सभी को सुरक्षित लेकर लौटा तो उसका शानदार स्वागत किया गया। वीडियो में संभवत: उसकी बेटी कहती हुई सुनाई दे रही है, ‘मेरे डैडी, मैं कांप रही हूं। आपने जो ठाना था, वह करने में कामयाब रहे।’ सुब्हान खान के इस साहसिक कार्य के लिए सोशल मीडिया के साथ रियल लाइफ में भी तारीफ हो रही रही है। लोग कॉल कर उसे बधाई दे रहे हैं।
सिर्फ हिम्मत नहीं, बड़ा दिल भी जरूरी
बीआरएस नेता और पूर्व मंत्री के.टी. रामाराव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह सिर्फ हिम्मत की बात नहीं है। एक सच्चा हीरो बनने के लिए बड़े दिल की भी जरूरत होती है। सुब्हान खान ने नौ लोगों की मदद कर कई परिवारों को जीवनभर के दर्द से बचाया है। सरकार जब उलझन में थी कि बचाव के लिए हेलिकॉप्टर भेजे या नहीं, तब सुब्हान ने खुद की जान जोखिम में डालकर सभी की जान बचा ली।
कई इलाके डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
तेलंगाना के कई इलाके बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं। महबूबाबाद रेलवे स्टेशन पर केसामुद्रम और इंतकन्ने को जोडऩे वाले रेलवे ट्रैक पर बाढ़ का पानी भर गया है। तेलंगाना स्पेशल पुलिस फोर्स (टीजीएसपी) के जवानों ने बाढ़ से प्रभावित भद्राद्री कोठागुडेम जिले में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कई लोगों को सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचाया।