राष्ट्रीय

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर आज बिहार दौरे पर, BJP के ‘चाणक्य’ का गेम बिगाड़ने की तैयार होगी रणनीति!

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर (के चंद्रशेखर राव) आज बिहार के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए दोनों नेताओं की इस मुलाकात को लेकर सियासी गलियारे में चर्चा हो रही है। वहीं बिहार बीजेपी नेता सुशील मोदी ने इसे कॉमेडी शो बताया है।

Aug 31, 2022 / 07:59 am

Abhishek Kumar Tripathi

Telangana Chief Minister KCR’s visit to Bihar today

देश में अगला लोकसभा चुनाव 2024 में है, लेकिन इसको लेकर गहमागहमी अभी से दिखने लगी है। विपक्ष इस बार भाजपा को सत्ता से हटाने की प्लानिंग में जुटा हुआ है, जिसकी बानगी बिहार में दिखाई देनी लगी है। हाल ही में नीतीश कुमार ने बीजेपी से गठबंधन तोड़कर राज्य में राजद (राष्ट्रीय जनता दल) के साथ मिलकर सरकार बना ली है, जिसके बाद से 2024 लोकसभा चुनाव के विपक्ष की ओर से नीतीश कुमार का नाम चर्चा में है। हालांकि अभी तक कोई भी विपक्षी दल की ओर से इसको लेकर सहमति नहीं जताई है। वहीं नीतीश कुमार ने भी कहा है कि मैं हाथ जोड़कर कहता हूं, मेरे मन में ऐसा कोई भी विचार नहीं हैं।
इसी बीच आज तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव बिहार दौरे पर हैं। इस दौरान वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे, जिसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस मुलाकात में विपक्षी एकता और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तय हो सकती है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केसीआर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर पर दोपहर भोजन करेंगे, जिसमें उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान विपक्षी एकता और आगामी लोकसभा चुनाव में BJP को हराने को लेकर चर्चा हो सकती है, जिसमें BJP के ‘चाणक्य’ का गेम बिगाड़ने की रणनीति तैयार हो सकती है। दरअसल केसीआर ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ देश भर में विपक्षी दलों को एक करने में लेगे हुए हैं। वह इससे पहले कई राज्यों का दौरा कर चुके हैं। एक जनसभा को संबोधित करते हुए केसीआर ने कहा है कि उन्होंने संकल्प लिया कि 2024 में देश को भाजपा मुक्त कराएंगे।

केसीआर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्र सरकार स्पष्ट झूठ बोलती है कि गैर बीजेपी शासित राज्यों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है। बजट देने में आनाकानी हो रही है और विकास का ढिंढोरा पीटा जा रहा है। हमें 2024 में भाजपा मुक्त भारत बनाने के लिए तैयार रहना चाहिए और बीजेपी मुक्त भारत के नारे के साथ आगे बढ़ना चाहिए। केंद्र सरकार को बदले बगैर हम देश को बचा नहीं सकते हैं। अगर बीजेपी सत्ता में रही तो इस देश के बचने की कोई गुंजाइश नहीं, देश पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा।
 

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री, राज्यसभा सांसद व बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के दौरे को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि केसीआर भी लालू प्रसाद की तरह परिवारवाद और भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। यह मुलाकात विपक्षी एकता के कॉमेडी शो का ताजा एपीसोड होगा।

Hindi News / National News / तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर आज बिहार दौरे पर, BJP के ‘चाणक्य’ का गेम बिगाड़ने की तैयार होगी रणनीति!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.