राष्ट्रीय

Tejashwi Yadav ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को नसीहत देते हुए बोला, ‘मंत्री क्यों बने हैं, धर्मगुरु बन जाएं’

Bihar Politics: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर पलटवार करते हुआ कहा, “मंत्री क्यों बने हैं, धर्मगुरु बन जाएं।”

पटनाJan 12, 2025 / 05:14 pm

Devika Chatraj

Bihar News: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) जहां लगातार कुंभ के बहाने विपक्ष पर निशाना साध रहे हैं, वहीं रविवार को बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने केंद्रीय मंत्री पर पलटवार किया। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि वे केंद्रीय मंत्री हैं, बिहार के विकास के लिए तो कुछ करना है नहीं, कोई उपलब्धि है नहीं। राजद नेता ने केंद्रीय मंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि मंत्री क्यों बने हैं, अच्छा है धर्मगुरु बन जाएं।

बिहार के लिए कुछ करना नहीं है

RJD नेता बेतिया में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंह के एक बयान को लेकर सवाल किया, तब उन्होंने कहा, “वे कपड़ा मंत्री हैं। बिहार में टेक्सटाइल पार्क लगाना था, नौ जगह लग गया, लेकिन बिहार में नहीं लगा। चनपटिया में जगह भी टेक्सटाइल पार्क के लिए मिली थी। बिहार के लिए तो कुछ करना है नहीं, कोई उपलब्धि है नहीं। हिंदू, मुसलमान, मंदिर, मस्जिद में ही रह जाना है।”

मंत्री क्यों बने हैं, धर्मगुरु बन जाएं

उन्होंने आगे कहा कि मंत्री क्यों बने हैं, धर्मगुरु बन जाएं। इन लोगों का कोई मतलब नहीं है। अब इस तरह की राजनीति होगी तो क्या कहा जाए, बात नहीं बनेगी। उन्होंने कहा कि हम कह दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठ पर्व में बिहार नहीं आते तो क्या वह हिंदू विरोधी हो गए?

विपक्ष पर वार

इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह रविवार को महाकुंभ के बहाने विरोधियों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कुंभ से देश और विदेशियों के सनातनियों में खुशी की लहर है। अगर कुंभ से दिक्कत है तो तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव, ओवैसी और मुसलमानों को है, जो देश में शरिया कानून लाना चाहते हैं। ऐसे लोगों को कुंभ से नफरत है।
ये भी पढ़े: Delhi Election से पहले कांग्रेस का बड़ा ऐलान, युवाओं को हर महीने मिलेंगे 8500 रुपए

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Tejashwi Yadav ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को नसीहत देते हुए बोला, ‘मंत्री क्यों बने हैं, धर्मगुरु बन जाएं’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.