मुख्यमंत्री का फैसला चुनाव के बाद विधायक करेंगे
JDU अध्यक्ष ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व को लेकर कहा कि मेरे और नीतीश कुमार के बयान में किसी भी प्रकार का विरोधाभाष नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कह चुके हैं कि 2025 का चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। इसका मतलब सिर्फ इतना है कि गठबंधन के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। राज्य का मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला विधायक ही करेंगे।
उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा नई पार्टी बनाने पर बोले नीतीश- हमें कोई मतलब नहीं
उपेंद्र कुशवाहा ने JDU को छोड़कर नई पार्टी बना ली है। इसको लेकर जब मीडिया ने नीतीश कुमार से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि “हमें कोई मतलब नहीं है, उनका मन कर गया चले जाने का तो वे चले गए ठीक है कोई बात नहीं। वे क्या बोलते हैं आप समझ ही सकते हैं। वे यहां क्यों आए थे? आने की ज़रूरत क्या थी?”