“जातियों में बांटने का काम किसने किया” तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले से लोगों को जातियों में बांटने का काम किसने किया। किसने यादव बनाया, किसने कुशवाहा बनाया। हम लोग बात करते हैं चाहे सिंह हो, श्रीवास्तव हो, यादव हो, पाल हो, कुशवाहा हो, चाहे सवर्ण हों या पिछड़े जाति के या फिर अति पिछड़े जाति हों, दलित हों आज उनकी स्थिति क्या है? यह भी पता करों कि सबसे ज्यादा गरीबी किस जाति में है और फिर उस जाति को गरीबी से निकालो। गरीबी हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है। उसे मिटाने का काम करो।
BJP आरक्षण और संविधान विरोधी है नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने BJP पर संविधान और आरक्षण विरोधी होने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जदयू नेतृत्व से देश भर में जातीय जनगणना कराने, बिहार में दिए गए 65 फीसदी आरक्षण व्यवस्था को 9वीं अनुसूची में शामिल किए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की मांग की है।