राष्ट्रीय

राजद नेता को मंच से धक्का देने के मामले में तेज प्रताप यादव ने दी सफाई, बोले- खुद को बचाने के लिए मजबूरी में किया

Patna: पार्टी नेता को मंच से धक्का देने के मामले पर अब पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने चुप्पी तोड़ी है।

पटनाMay 13, 2024 / 08:18 pm

Prashant Tiwari

मीसा भारती के नामांकन के बाद सभा में तेज प्रताप यादव द्वारा राजद नेता को धक्का देने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इसी बीच तेज प्रताप यादव की ओर से इस मामले में अब सफाई पेश की गई है।
हर सिक्के के दो पहलू होते हैं

तेजप्रताप यादव एक्स पर एक पोस्ट कर सफाई पेश की है। उन्होंने लिखा, “ये जो कुछ लोग मेरा एक वीडियो वायरल कर रहे हैं, उनको मैं बताना चाहता हूं कि सिक्के के दो पहलू होते हैं। एक तरफ तो देख लिया आप सभी ने, दूसरी ओर हुआ ये था कि प्रत्याशी डॉ.मीसा भारती और मेरी मां साथ में थीं। दोनों के बीच में कोई आ गया, जिसे मैंने किनारे कर दिया।”
खुद को बचाने के लिए मजबूरी में किया

उन्होंने आगे लिखा, “मेरा हाथ पहले से जख्मी है, इनके द्वारा धक्का देकर आगे जाने के क्रम में असहाय दर्द महसूस हुआ। मुझे खुद को बचाने के लिए अचानक मजबूरी में इनको साइड करना पड़ा। मेरा मंशा कहीं से भी किन्‍हीं को आहत करने का नहीं रहा है। जनता मालिक मेरे लिए सर्वोपरि है, जनता का मान-सम्मान ही हमारा कर्म है।”
पार्टी नेता को धक्का देते नजर आए थे तेज प्रताप यादव

दरअसल, हुआ ये कि मीसा भारती के नामांकन के बाद श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में एक सभा का आयोजन किया गया था। इसी दौरान मंच पर तेज प्रताप यादव पार्टी के एक नेता को धक्का देते नजर आए। हालांकि, इसके तुरंत बाद मीसा भारती अपने भाई तेज प्रताप यादव को संभालती नजर आईं।
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान समाप्त, अब तक 379 सीटों पर हुई वोटिंग, इन दिग्गजों की किस्मत EVM में कैद

Hindi News / National News / राजद नेता को मंच से धक्का देने के मामले में तेज प्रताप यादव ने दी सफाई, बोले- खुद को बचाने के लिए मजबूरी में किया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.