राष्ट्रीय

Teddy Day : प्रेमियों के चेहरे पर खुशी लाता है टेडीबियर, गिफ्ट में मिले अलग-अलग रंगों के टेडीबियर के मायने जानें

Valentine Day 2023 – 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। आज पूरी दुनिया में टेडी डे मनाया जा रहा है। ये दिन लव बर्ड्स के लिए बेहद खास होता है। तो यह भी जान लें कि, टेडी डे पर अलग-अलग रंग के टेडी बियर देने का प्रेमियों के लिए क्या मतलब है।

Feb 10, 2023 / 01:04 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Teddy Day : प्रेमियों के चेहरे पर खुशी लाता है टेडीबियर, गिफ्ट में मिले अलग-अलग रंगों के टेडीबियर के मायने जानें

Valentine’s Day 2023 प्यार का महीना होता है फरवरी। फरवरी प्रेमियों का महीना है। इस माह में वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है। 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। आज पूरी दुनिया में टेडी डे मनाया जा रहा है। ये दिन लव बर्ड्स के लिए बेहद खास होता है। वैलेंटाइन वीक का हर दिन अपने प्यार के इजहार दिन होता है। टेडी डे पर प्रेमी एक दूसरे को तोहफा देकर अपनी दिल की बात का इशारा करते हैं। दीवाने इस दिन अपने साथी को अधिकतर टेडी बियर तोहफे में देना पसंद करते हैं। अलग-अलग रंग के टेडी बियर अपने साथी की बात को बताते हैं। वेलेंनटाइन वीक में अलग-अलग रंग और आकार के सॉफ्ट ट्वायज़ प्रेमियों को रिझाते है। तो यह भी जानना बेहद जरूरी है कि, टेडी डे का जन्म कैसे हुआ। क्यों टेडी डे मनाते हैं। उस रोचक किस्से को जानना बेहद जरूरी है। तो यह भी जान लें कि, टेडी डे पर अलग-अलग रंग के टेडी बियर देने का प्रेमियों के लिए क्या मतलब है। #valentine #love #valentines #valentinesday #valentineday
#happyvalentinesday #valentinesday2023
टेडी-डे का जन्म कैसे हुआ जानें?

वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन को टेडी-डे का जन्म कैसे हुआ। 10 फरवरी को टेडी डे (Teddy Day) के रूप में मनाया जाता हैं। इसके पीछे बेहद रोचक वाक्या है। माना जाता है कि टेडी डे का नाम अमेरिकी राष्ट्रपति थियोडोर ‘टेडी’ रूजवेल्ट के नाम पर है। एक बार वे भालू का शिकार करने गए थे। लेकिन उसकी मासूमियत देखकर उन्होंने उस पर गोली नहीं चलाई और उसके बाद उन्होंने जानवरों को न मारने का फैसला किया। उनके फैसले का सम्मान करने के लिए एक प्यारा सा टेडी/सॉफ्ट टॉय बनाया गया था। बताया जाता है कि 15 फरवरी 1903 को न्यूयॉर्क के कैंडी स्टोर के मालिक मॉरिस मिचटॉम ने सबसे पहले आधिकारिक तौर पर टेडी बियर बनाया था।
टेडी बियर का रंग बताता है प्यार का अर्थ

टेडी-डे के दिन प्रेमी एक दूसरे को सॉफ्ट ट्वाएज़ देते हैं। इसमें भी खासतौर पर टेडी बियर दिया जाता है। तो लाल रंग के टेडी बियर ने दिल पकड़ा हुआ हो तो इसका अर्थ है कि देने वाला शख्स आपको आई लव यू कर रहा है। लाल रंग के टेडी बियर के साथ चाॅकलेट हो तो अर्थ है कि वह आपको शादी के लिए प्रपोज कर रहा है। गुलाबी रंग के टेडी बियर का मतलब है कि प्यार हो रहा है। गुलाबी टेडी के साथ प्रेम पत्र होने का अर्थ है कि प्रेमी को आपका साथ चाहिए। पीले रंग के टेडी बियर के साथ एक प्रेम पत्र होने का मतलब है कि प्रेमी आपको याद कर रहा है। नीले रंग का टेडी यह दिखाता है कि आपका प्यार सामने वाले के लिए कितना गहरा है। ग्रीन टेडी इमोशनल कनेक्शन और कमिटमेंट का प्रतीक होता है।
यह भी पढ़े – Chocolate Day 2023 : प्यार की मिठास चॉकलेट पहले हुआ करती थी तीखी और कड़वी

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Teddy Day : प्रेमियों के चेहरे पर खुशी लाता है टेडीबियर, गिफ्ट में मिले अलग-अलग रंगों के टेडीबियर के मायने जानें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.