वॉरेन बफे के गुरु?
दुनिया भर के इन्वेस्टर्स वॉरेन बफे को अपना गुरु मानते हैं, लेकिन बफे के गुरु बेंजामिन ग्राहम थे। ग्राहम को वैल्यू इनवेस्टिंग का जनक माना जाता है। उन्होंने ऐसे शेयरों की पहचान और खरीदारी पर जोर दिया जो अपनी वास्तविक कीमत से कम प्रदर्शन पर ट्रेड हो रहे होते है। 1920 के दशक में उनके इनवेस्टिंग तरीकों ने इन्वेस्टमेंट की दुनिया में क्रांति ला दी थी। ग्राहम के शिष्यों में बफे समेत कई बड़े और सफल निवेशक शामिल हैं। उनकी 1949 में आई किताब The Intelligent Investor आज भी एसेट मैनेजर्स और स्टॉक ट्रेडर्स के लिए एक सबसे फेमस बुक में से एक मानी जाती है।कौन है वॉरेन बफे?
30 अगस्त 1930 को अमेरिका के नेब्रास्का में जन्मे वॉरेन बफे निवेशकों के गुरु माने जाते हैं। बफे ने 11 साल की उम्र में अपना पहला शेयर खरीदा और 13 साल की उम्र में पहली बार टैक्स फाइल किया। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट की जर्नी काफी लेट शुरू की थी। आज उनकी कंपनी बर्कशायर हैथवे का कारोबार कई सेक्टर में फैला हुआ है। इस साल कंपनी के मार्केट कैप में 200 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है। बर्कशायर हैथवे का ऐपल और बैंक ऑफ अमेरिका जैसी प्रमुख कंपनियों में हिस्सा है। दूसरी तिमाही में कंपनी के पास नकदी 276.9 अरब डॉलर के रिकॉर्ड पर पहुंच गई। बफे, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में सातवें स्थान पर हैं। उनका मानना है कि निवेश में जोखिम तब ही होता है, जब आप यह नहीं समझते कि क्या करना चाहिए, इन्वेस्टमेंट को हमेशा सोच-समझकर करना चाहिए।