BSNL-TATA की डील ने उड़ाई Jio-Airtel की नींद! फास्ट Internet का ट्रायल शुरू, यूजर्स को मिलेंगे ये बड़े फायदे
TATA BSNL Deal: टाटा की बीएसएनएल के साथ धमाकेदार एंट्री होने वाली है। आइए जानते हैं इस डील से टेलीकॉम ऑपरेटर्स Jio, Airtel, Vi पर क्या असर पड़ेगा और यूजर्स को क्या-क्या फायदे होने वाले हैं।
TATA BSNL Deal: देश के सभीप्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने पिछले महीने अपने टैरिफ प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी थी। कंपनियों के इस ऐलान से यूजर्स को बड़ा झटका लगा। रिचार्ज की बढ़ती महंगाई के बीच और BSNL में मोबाइल नंबर पोर्ट (Mobile Number Port) कराने का सिलसिला शुरू हो गया। टाटा की बीएसएनएल के साथ डील यूजर्स के लिए भी फायदेमंद होने वाली है। एक समय था जब टाटा इंडिकॉम में रिचार्ज करवाने पर आपको फ्री मिनट मिलते थे। TATA की BSNL के साथ धमाकेदार एंट्री होने वाली है। इसका असर टेलीकॉम ऑपरेटर्स (Jio, Airtel, Vi) पर पड़ने वाला है। आइए जानते हैं कि इस डील से यूजर्स को क्या-क्या फायदे होने वाले हैं-
TATA ने पिछले दिनों बीएसएनएल में 15 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर सौदा किया। इस डील में डेटा सेंटर स्थापित करने पर डील की भी हुई। इस निवेश के बाद यह साफ हुआ कि TCS (TATA Consultancy Services) 4 रीजन में निवेश करने जा रही है जो कि काफी फायदेमंद होने वाला है। दोनों कंपनियों की डील की खबर के बाद अफवाहों का बाजार भी गर्म हो गया है। माना जा रहा था कि TATA ने BSNL को खरीद लिया है, लेकिन ऐसा नहीं है। टाटा ने बीएसएनएल के साथ डील की है।
फास्ट इंटरनेट के लिए ट्रायल शुरू
TATA-BSNL डील के बाद यह फैसला लिया गया था कि अब देश के 1 हजार गांवों में फास्ट इंटरनेट पहुंचाया जाएगा। इसका ट्रायल BSNL ने शुरू किया जा चुका है। बता दें कि अब तक BSNL इन गांवों में 3G इंटरनेट दे रही थी। इसके अलावा एक बड़ी खबर यह भी है कि BSNL5G नेटवर्क में भी एंट्री कर रहा है और बहुत जल्द ही 5G का ट्रायल बड़े शहरों में शुरू होने वाला है। ऐसा होने पर BSNL यूजर्स फास्ट Internet का मजा ले सकेंगे।