राष्ट्रीय

पुलिस ने श्रीलंका जा रही साढ़े तीन क्विंटल गांजे की खेप पकड़ी, तीन तस्कर गिरफ्तार

तमिलनाडु पुलिस ने की एक विशेष टीम ने 18 फरवरी को तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से समुद्री मार्ग से अवैध रूप से श्रीलंका ले जाया जाने वाला 364 किलोग्राम से अधिक गांजा जब्त किया।

Feb 18, 2024 / 09:52 pm

Shaitan Prajapat

तमिलनाडु पुलिस ने रविवार को बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने राज्य के नागापट्टनम जिले से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से 364 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी इसे तस्करी करके श्रीलंका ले जाने की योजना बनाई थी। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान वेलानकन्नी निवासी के. सथियासीलन (37), नलुवेदापति निवासी एम. महेंद्रन (38) और पुष्पावनम निवासी टी. सुगुमार (29) के रूप में हुई है। वेट्टईकरनिरुप्पु पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।


साढ़े तीन क्विंटल गांजे की खेप जब्त

पुलिस अधीक्षक (नागापट्टिनम) हर्ष सिंह ने कहा कि 18 फरवरी को पुलिस की विशेष टीम ने वेट्टईकरनिरुप्पु पुलिस स्टेशन की सीमा में नालुवेधापति गौंडर स्ट्रीट पर औचक जांच की। जांच के दौरान पुलिस को महेंद्रन के घर के पिछवाड़े में छिपाकर रखे गए गांजा के 182 पार्सल, प्रत्येक का वजन दो किलोग्राम और एक फाइबर ग्लास नाव मिली।

नाव के साथ तीन आरोपी भी गिरफ्तार

हर्ष सिंह ने कहा कि आरोपी व्यक्तियों ने समुद्री मार्ग से श्रीलंका में मादक पदार्थ की तस्करी करने का प्रयास किया। पुलिस ने गांजे की खेप और नाव को जब्त कर लिया। वेट्टईकरनिरुप्पु पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आगे की जांच जारी थी।

यह भी पढ़ें

Punjab Encounter: मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात गैंगस्टर काला धनौला



यह भी पढ़ें

Sandeshkhali Violence: संदेशखाली हिंसा में TMC नेता शिबू हाजरा को जेल

Hindi News / National News / पुलिस ने श्रीलंका जा रही साढ़े तीन क्विंटल गांजे की खेप पकड़ी, तीन तस्कर गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.