राष्ट्रीय

इसे कहते हैं किस्मत! भारतीय व्यक्ति ने अरब में जीता जैकपॉट, 25 साल तक मिलेंगे हर महीने 5.6 लाख

Jackpot In Uae: तमिलनाडु में रहने वाले मंगेश कुमार नटराजन ने संयुक्त अरब अमीरात में जैकपॉट जीता है। एमिरेट्स ड्रा के FAST5 ग्रैंड प्राइज का गेम खेला। अब उनको अगले 25 साल तक हर महीने 5.6 लाख रुपए मिलेंगे।

Oct 23, 2023 / 06:23 pm

Shaitan Prajapat

Jackpot In Uae

Tamil Nadu UAE Jackpot: किसी ने सच ही कहा है कि कब किसकी किस्मत बदल जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता। तमिलनाडु के रहने वाले एक शख्स की किस्मत रातोरात बदल गई। मंगेश कुमार नटराजन संयुक्त अरब अमीरात में एक प्रोजेक्ट पर काम करने गए थे, जहां उन्हें एमिरेट्स ड्रा के बारे में पता चला। मंगेश कुमार ने इसमें किस्मत अजमाई। उन्होंने एमिरेट्स ड्रा के FAST5 ग्रैंड प्राइज का गेम खेला। अब एक ड्रॉ में उन्होंने जैकपॉट जीत लिया है। अब नटराजन को अगले 25 साल तक हर महीने 5.6 लाख रुपये मिलेंगे। भारतीय नागरिक नटराजन ये ‘जैकपॉट’ जीतने वाले पहले व्यक्ति हैं, जो यूएई से बाहर के हैं।


जैकपॉट जीतने की खबर सुन नहीं हुआ यकीन

मंगेश ने संयुक्त अरब अमीरात में एमिरेट्स ड्रा के FAST5 ग्रैंड प्राइज का गेम खेला। हालांकि इस साल की शुरुआत में ही वे भारत वापस आ गए थे। अब मंगेश कुमार ने रफ़ल ड्रा में जैकपॉट जीत लिया। जब फोन पर जब उन्हें इसके बारे में बताया गया तो उनको सकीन नहीं हुआ। एमिरेट्स ड्रा के अधिकारियों ने जब बुलावा भेजा तब उन्हें एहसास हुआ कि वे जैकपॉट अपने नाम कर चुके है।

यह भी पढ़ें

20 लाख से अधिक बच्चों का नाम सरकारी स्कूल से कटा, जानिए क्यों लिया इतना बड़ा एक्शन



25 साल तक हर महीने मिलेंगे 5.6 लाख

इस जैकपॉट से मंगेश कुमार को 25 साल तक हर महीने Dh 25,000, लगभग 5.6 लाख रुपए मिलेंगे। जेकपॉट जीतने के बाद नटराजन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने अपने जीवन में और पढ़ाई के दौरान कई चुनौतियों का सामने किया। मुश्किल समय में समाज के कई लोगों ने पढ़ाई में मेरी मदद की। उन्होंने कहा कि अब मेरी बारी है कि मैं समाज को वो सब वापस लौटाऊं। मंगेश ने कहा कि समाज में जरूरतमंद लोगों तक मेरा योगदान पहुंचेगा।

यह भी पढ़ें

Delhi में AQI 300 के पार पहुंचते ही हरकत में आई केजरीवाल सरकार, गुरुवार से ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान




Hindi News / National News / इसे कहते हैं किस्मत! भारतीय व्यक्ति ने अरब में जीता जैकपॉट, 25 साल तक मिलेंगे हर महीने 5.6 लाख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.