scriptCDS Bipin Rawat समेत सभी के पार्थिव शरीर आज लाए जाएंगे दिल्ली, रक्षा मंत्री संसद में देंगे बयान | Tamil Nadu Helicopter Crash Cremation of CDS Bipin Rawat his wife to be held on Friday at Delhi | Patrika News
राष्ट्रीय

CDS Bipin Rawat समेत सभी के पार्थिव शरीर आज लाए जाएंगे दिल्ली, रक्षा मंत्री संसद में देंगे बयान

CDS Bipin Rawat और पत्नी मधुलिका रावत समेत अन्य 11 लोगों के पार्थिव शरीर को गुरुवार को दिल्ली लाया जाएगा। इस बीच वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी तमिलनाडु के कुन्नूर में घटनास्थल पर पहुंचे। यहां उन्होंने इलाके का मुआयना कर अधिकारियों से बातचीत की। सीडीएस रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार शुक्रवार को कैंट श्मशान घाट में किया जाएगा।

Dec 09, 2021 / 09:08 am

धीरज शर्मा

CDS Bipin Rawat
नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश ( Helicopter Crash ) हो गया है। इस हादसे में 13 लोगों की जान चली गई, जिनमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ( CDS Bipin Rawat ) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी शामिल थे। गुरुवार को इन सभी का पार्थिव शरीर भारतीय सेना के जहाज से दिल्ला लाया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक, रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार शुक्रवार को दिल्ली कैंट में होगा।
बुधवार को हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य जवानों की मौत हो गई। हादसे को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को संसद को दोनों सदनों में अहम बयान देंगे।
यह भी पढ़ेंः Bipin Rawat Helicopter Crash: CDS बिपिन रावत के परिजनों से मिले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसद में हैलिकॉप्टर क्रैश पर कल देंगे बयान

https://twitter.com/ANI/status/1468779942154407938?ref_src=twsrc%5Etfw
वायुसेना प्रमुख पहुंचे कुन्नूर
तमिलनाडु के कुन्नूर में जहां हेलिकॉप्टर हादसा हुआ वहां मुआयना करने के लिए खुद वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी गुरुवार सुबह पहुंचे। चौधरी ने घटनास्थल का मुआयना किया और अधिकारियों से घटनाक्रम को लेकर जरूरी जानकारियां भी लीं।
कल होगा अंतिम संस्कार
सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का पार्थिव शरीर गुरुवार शाम तक दिल्ली पहुंच जाएगा। वहीं शुक्रवार सुबह इन दोनों के पार्थिव शरीर को रावत के घर ले जाया जाएगा। जहां लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे। इसके बाद कामराज मार्ग से दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर श्मशान घाट तक अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। कैंट श्मशान घाट पर ही उन्हें अंतिम बिदाई भी दी जाएगी।
इन लोगों ने गंवाई जान
हेलिकॉप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी प्तनी के अलावा 11 अन्य जवानों ने भी अपनी जान गंवाई। इनमें ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर, सीडीएस के सैन्य सलाहकार एवं स्टाफ अफसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह शामिल हैं। वहीं अन्य कर्मियों में…विंग कमांडर पी. एस. चव्हाण, स्क्वाड्रन लीडर के. सिंह, जेडब्ल्यूओ दास, जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए., हवलदार सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेन्द्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक सई तेजा प्रमुख रूप से शामिल हैं।
यह भी पढ़ेँः अब होगी नई नियुक्ति या सेना के किसी अन्य अधिकारी को मिलेगा CDS का कार्यभार?

चंडी प्रसाद भी लौटेंगे भारत
सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद सेना में भी शोक की लहर है। वहीं विदेश यात्रा पर गए उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल चंडी प्रसाद मोहंती भी दिल्ली लौट रहे हैं। उन्होंने कतर की अपनी दो दिवसीय यात्रा को कम कर दिया है।

Hindi News / National News / CDS Bipin Rawat समेत सभी के पार्थिव शरीर आज लाए जाएंगे दिल्ली, रक्षा मंत्री संसद में देंगे बयान

ट्रेंडिंग वीडियो