दरअसल, तमिलनाडु सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में सबसे चौंकाने वाला नाम सेंथिल बालाजी का है। सेंथिल बालाजी को सुप्रीम कोर्ट से 26 सितंबर को ही जमानत मिली है। एक साल पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सेंथिल बालाजी को गिरफ्तार किया था। मुख्यमंत्री ने बालाजी को बिजली विभाग आवंटित किया है। उनके पास 14 जुलाई 2023 को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के समय बिजली और आबकारी विभाग था।। डीएमके सूत्रों के अनुसार, सेंथिल बालाजी ने मुख्यमंत्री को आबकारी विभाग में दिलचस्पी न होने की बात बताई। इस वजह से उन्हें बिजली विभाग की जिम्मेदारी दी जाएगी।
बिहार में बाढ़
बिहार के सुपौल और चंपारण समेत 13 जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस संबंध में शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में कोसी बैराज से सुपौल में 55 साल में इतना पानी कभी नहीं छोड़ा गया, जितना इस बार छोड़ गया क्योंकि नेपाल में बहुत वर्षा हुई। अभी हमारी सरकार उस पर नजर रखे हुए है। सीएम नीतीश कुमार इसकी देखरेख कर रहे हैं। बाढ़ का खतरा बहुत है। उन्होंने कहा कि वह पानी वहां से सुपौल, सहरसा होते हुए गंगा जी में गिरता है। गंगा नदी में मिलने के बाद नदी के किनारे जो गांव बसे हैं उन पर बड़ा असर होता है। गंगा नदी में पहले से ही बहुत पानी था। नदी के किनारे बक्सर से लेकर के भागलपुर तक बहुत ज्यादा पानी था, अभी कोसी का पानी आने से इन सब इलाकों में काफी खतरा है लेकिन सरकार पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।