‘सनातन का उन्मूलन’ कार्यक्रम में हुए शामिल
तमिलनाडु सरकार के युवा मंत्री उदयनिधि स्टालिन चेन्नई में तमिलनाडु प्रोग्रेसिव राइटर्स आर्टिस्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। ‘सनातन का उन्मूलन’ थीम पर आधारित कार्यक्रम में शामिल होकर उन्होंने ऑर्गेनाइजर की तारीफ की। उन्होंने कहा कि आयोजक को सम्मेलन का नाम ‘सनातन विरोधी सम्मेलन’ के बजाय ‘सनातन उन्मूलन सम्मेलन’ रखा है, यह सराहनीय योग्य है।
‘सनातन धर्म मलेरिया-डेंगू की तरह, इसे मिटाना होगा’
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदय ने कार्यक्रम ने कहाकि कुछ चीज़ों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही किया जा सकता है। खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते.. हमें इसे मिटाना होगा। ऐसे ही हमें सनातन को मिटाना है। सनातन का विरोध करने के बजाय इसका खात्मा करना होगा। उन्होंने आगे कहा कि सनातन नाम संस्कृत से लिया गया है। यह सोशल जस्टिस और बराबरी का खिलाफ है। एमके स्टालिन के बेटे ने ‘सनातन’ पर कही अपनी बात वापस लेने से इनकार कर दिया है।
Odisha Lightning: ओडिशा में भारी बारिश और आकाशीय बिजली का कहर, 10 लोगों की मौत, कई घायल
अमित मालवीय ने उठाया नरसंहार का मुद्दा
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने आगे कहा कि तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन के बेटे और DMK सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को मलेरिया और डेंगू से जोड़ा है। वह सनातन धर्म का पालन करने वाली भारत की 80 फीसदी आबादी के नरसंहार के लिए आह्वान कर रहे हैं। DMK विपक्षी गठबंधन की एक प्रमुख सदस्य और कांग्रेस की दीर्घकालिक सहयोगी है।