scriptक्या आपके पेशाब में प्रोटीन आ रहा है? यह किडनी खराबी का संकेत हो सकता है | Swelling and rising cholesterol, the first sign of kidney damage | Patrika News
राष्ट्रीय

क्या आपके पेशाब में प्रोटीन आ रहा है? यह किडनी खराबी का संकेत हो सकता है

पेशाब में प्रोटीन आना या प्रोटीनुरिया एक ऐसी स्थिति है जिसमें पेशाब में सामान्य से अधिक प्रोटीन निकलता है। प्रोटीन हमारे शरीर के लिए आवश्यक पोषक तत्वों में से एक है। स्वस्थ किडनी रक्त से प्रोटीन को छानकर शरीर से बाहर निकालती हैं। लेकिन जब किडनी खराब हो जाती है, तो वह प्रोटीन को छानने में असमर्थ हो जाती है। इससे पेशाब में प्रोटीन आने लगता है।

Nov 22, 2023 / 12:00 pm

Manoj Kumar

Protein in urine

Protein in urine

Protein in urine: यूरिन में प्रोटीन आना किडनी की बीमारी का एक गंभीर संकेत होता है। इस समस्या के लक्षण शरीर में मिलने लगते हैं। इसलिए इसे समय रहते पहचान लेना किडनी को बचा सकता है
यूरिन से जुड़ी हर समस्या किडनी से जुड़ी हेाती है। यूरिन के साथ प्रोटीन का निकलना बताता है कि किडनी में दिक्कत है। असल में ये प्रोटीन रक्त में एल्ब्यूमिन नामक प्रोटीन होता है। जो ब्लड से यूरिया और क्रिएटिनिन जैसे पदार्थों को साफ करने का काम करता है। इतना ही नहीं, ये एल्ब्यूमिन प्रोटीन ब्लड में मौजूद यूरिया और क्रिएटिनिन को यूरिन के जरिये ही शरीर से बाहर निकालता है, लेकिन जब किडनी प्रोटीन का फिल्टरेशन नहीं कर पाती तो ये यूरिन के साथ बाहर आने लगता है।
यूरिन से जुड़ी हर समस्या किडनी से जुड़ी हेाती है। यूरिन के साथ प्रोटीन का निकलना बताता है कि किडनी में दिक्कत है। असल में ये प्रोटीन रक्त में एल्ब्यूमिन नामक प्रोटीन होता है। जो ब्लड से यूरिया और क्रिएटिनिन जैसे पदार्थों को साफ करने का काम करता है। इतना ही नहीं, ये एल्ब्यूमिन प्रोटीन ब्लड में मौजूद यूरिया और क्रिएटिनिन को यूरिन के जरिये ही शरीर से बाहर निकालता है, लेकिन जब किडनी प्रोटीन का फिल्टरेशन नहीं कर पाती तो ये यूरिन के साथ बाहर आने लगता है।

यह भी पढ़ें

खजूर के बीज: कोलेस्ट्रॉल, ब्लड शुगर और वजन घटाने के लिए रामबाण



पेशाब में प्रोटीन आने के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें शामिल हैं:

– किडनी की बीमारी
– हाई ब्लड प्रेशर
– मधुमेह
– हृदय रोग
– ऑटोइम्यून रोग
– दवाओं का सेवन
– गर्भावस्था

पेशाब में प्रोटीन आने के कुछ लक्षण हैं:
– पेशाब में झाग आना
– बार-बार पेशाब आना
– भूख न लगना
– वजन कम होना
– सूजन
– उच्च रक्तचाप
– थकान

यह भी पढ़ें

नाखूनों से पता चलेगा कि आपको विटामिन B12 की कमी है, जानें ये 3 संकेत



एल्ब्यूमिन एक साधारण प्रोटीन है, जो किडनी की कार्य क्षमता में कमी आने या फिर किडनी होने वाली किसी बीमारी के कारण बाहर आने लगता है। इसका पता हालांकि ब्लड यूरिया और सीरम केराटिनिक टेस्ट से चलता है, लेकिन यूरिन से प्रोटीन के बाहर आने का संकेत शरीर को पहले ही मिलने लगता है।

एल्ब्यूमिन का शरीर में क्या काम होता है ? (What is the work of Albumin in body)
एल्ब्यूमिन लिवर में बनता है और ये ब्लड सर्कुलेशन के साथ पूरे शरीर में वितरण का काम करता है। एल्ब्यूमिन प्रोटीन शरीर में नए उतकों के विकास और कोशिकाओं के निर्माण में भी सहायक होता है। एल्ब्यूमिन ब्लड सेल्स में रक्त को संतुलित बनाने के साथ ही ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखता है।
ब्लड में एल्ब्यूमिन/प्रोटीन (proteinuria) आने के लक्षण (Symptoms of proteinuria)
ब्लड में प्रोटीनूरिया का आना किडनी की खराबी की निशानी है। ब्लड में प्रोटीनूरिया की वृद्धि से किसी तरह का कोई लक्षण नहीं दिखता है, लेकिन किडनी की समस्या बढ़ने पर शरीर में निम्न संकेत दिखते हैं।
पेशाब में झाग आना
हाथ-पैरों में सूजन
सांस लेने में परेशानी
ब्लड में कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ना
मांसपेशियों में दर्द

ये सभी लक्षण किडनी फेलियर की निशानी हो सकते हैं। इस तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
यूरिन में प्रोटीन (proteinuria) के कारण (Causes of proteinuria)
किडनी विफलता (Kidney failure)
नेफ्रोटिक सिंड्रोम (Nephrotic syndrome)
ल्यूपस (Lupus)
किडनी में सूजन, ग्लोमेरुलोनेफ्रैटिस (Glomerulonephritis)
यूरिन में प्रोटीनूरिया (proteinuria) का इलाज (Treatment of proteinuria)
तो इन लक्षणों पर नजर रखें और कोई दो या तीन लक्षण मिलने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / National News / क्या आपके पेशाब में प्रोटीन आ रहा है? यह किडनी खराबी का संकेत हो सकता है

ट्रेंडिंग वीडियो