राष्ट्रीय

अपनी ही सरकार पर भड़की Swati Maliwal, कहा- Delhi CM आतिशी के घर के बाहर फेंकने आऊंगी सीवर का पानी

Delhi News: आप सांसद Swati Maliwal ने दिल्ली की शीश कॉलोनी का दौरा किया। वहां की दुर्दशा देखकर स्वाति मालीवाल ने आप सरकार और आतिशी पर जमकर हमला बोला है।

नई दिल्लीOct 28, 2024 / 06:42 pm

Ashib Khan

Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने दिल्ली की आप सरकार (AAP Government) पर निशाना साधा है। उन्होंने दिल्ली के किराड़ी इलाके के शीश महल कॉलोनी का दौरा किया और वहां की दुर्दशा को देखकर आप सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने सीएम आतिशी (Atishi) को चेतावनी दी कि यहां की स्थिति नहीं सुधरी तो टैंकर भरकर सीवर का पानी उनके घर के बाहर फेंक देगी। उन्होंने शीश महल कॉलोनी के दौरे वाला वीडियो एक्स पर शेयर किया है और इसकी तुलना अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आवास से की जिसे लोग शीश महल कहते हैं।

एक्स पर किया यह पोस्ट

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा दिल्ली के दो शीश महल। नर्क भी शायद इससे बेहतर होगा.. कल किराड़ी की “शीश महल कॉलोनी” के लोगों से मिलने गई। एक शीश महल है 6 करोड़ के पर्दे और 10 लाख के ToTo टॉयलेट वाला और एक शीश महल कॉलोनी जहां टैक्सपेयर के पास ना सड़क है, ना पानी, ना साफ़ सफ़ाई। जगह जगह नाले खुले हुए हैं।  विधायक को कॉल किया था उनका मुँह नहीं खुला।  मेरी मुख्यमंत्री साहिबा  आतिशि  को चेतावनी है, ये हाल नहीं सुधरा तो टैंकर भरकर सीवर का पानी आपके घर के बाहर फेंकने आऊँगी।

सड़कों पर नजर आ रही है गंदगी

बता दें कि स्वाति मालीवाल ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें जगह-जगह गंदगी नजर आ रही है। सड़कों पर पानी भी जमा नजर आ रहा है। लोग स्वाति मालीवाल को अपनी समस्याएं बता रहे है। लोग कह रहे हैं कि यहां के विधायक कुछ नहीं करते है। इसके बाद स्वाति मालीवाल विधायक को फोन करती है और खूब सुनाती है। 

‘दिल्ली गैस चैंबर बन रही है’ 

स्वाति मालीवाल ने प्रदूषण पर कहा कि दिल्ली में इतना प्रदूषण फैला हुआ है कि लोगों को सांस लेने में समस्या हो रही है। हर जगह जहां देखों वहां प्रदूषण ही प्रदूषण है। लोग बीमार पड़ रहे है और दूसरे दिन दिल्ली सरकार एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करती है। दिल्ली में जगह-जगह कूड़े के ढेरों में आग जलाई जाती है। MCD की कोई जिम्मेदारी नहीं है? दिल्ली गैस चैंबर बन रही है। लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस सीएम बस ब्लेम गेम में व्यस्त हैं। सारा दोष हरियाणा पंजाब का है अपने घर में क्या हाल है देखा है कभी ?
यह भी पढ़ें

Jhakhand Election: चुनावों के बीच कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए Manas Sinha, लगाए ये बड़े आरोप

Hindi News / National News / अपनी ही सरकार पर भड़की Swati Maliwal, कहा- Delhi CM आतिशी के घर के बाहर फेंकने आऊंगी सीवर का पानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.