राष्ट्रीय

स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के अस्पतालों को लेकर AAP पर साधा निशाना, लगाए गंभीर आरोप

Delhi Assembly Election 2025: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने मंगलवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मॉडल को लेकर अपनी ही पार्टी आम आदमी पार्टी (AAP) पर हमला बोला और दिल्ली के सरकारी अस्पतालों की बदहाली का सच बताया।

नई दिल्लीDec 24, 2024 / 11:34 am

Devika Chatraj

Delhi Election: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने मंगलवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मॉडल को लेकर अपनी ही पार्टी आम आदमी पार्टी (AAP) पर हमला बोला और कहा कि अस्पतालों की हालत इतनी खराब है कि लोग इलाज और दवा के बिना मर रहे हैं। एक्स पर एक पोस्ट में मालीवाल ने कहा, “दिल्ली के सरकारी अस्पतालों की हालत बहुत खराब है। लोग इलाज और दवा के बिना मर रहे हैं। फर्जी गारंटी कार्ड बांटकर जनता से झूठ बोला जा रहा है। मैं दिल्ली के दो और सरकारी अस्पतालों की हालत देखकर वापस आई हूं। आज मैं फर्जी स्वास्थ्य क्रांति का पर्दाफाश करूंगी।

देखें मरीजों का हाल

आम आदमी पार्टी पर आरोप पत्र जारी

कुछ समय पहले भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और राष्ट्रीय राजधानी में उनकी सरकार के खिलाफ ‘आरोप पत्र’ जारी किया। जारी करने के दौरान भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर, दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे। इस अवसर पर संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने अन्ना हजारे को आगे बढ़ाया, कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चलाया और फिर भ्रष्टाचार के नए मानक स्थापित किए।

वादों पर खरे नहीं उतरे केजरीवाल

उन्होंने दिल्ली के स्कूलों को विश्वस्तरीय बनाने का वादा किया था, फिर भी 2,00,000 से अधिक छात्र अभी भी शिक्षा से वंचित हैं। उन्होंने 24/7 स्वच्छ और मुफ्त पानी का वादा किया था, लेकिन आज हजारों परिवार पैसे खर्च करके टैंकरों से पानी खरीदने को मजबूर हैं। उन्होंने दिल्ली में मुफ्त क्लीनिक और बड़े अस्पताल बनाने का वादा किया था, लेकिन आज 70 प्रतिशत मरीज निजी अस्पतालों में इलाज कराने को मजबूर हैं। एक्यूआई का स्तर कभी 1200 को पार कर गया था और अब भी 500 से ऊपर है। उन्होंने दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का वादा किया था, लेकिन उनकी पार्टी के आठ मंत्री, एक सांसद और 15 विधायक पहले ही जेल जा चुके हैं।

जेल वाली सरकार बानी दिल्ली सरकार

इसके अलावा, अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार में कई घोटाले हुए हैं। उन्होंने कहा, “जल बोर्ड घोटाला, क्लासरूम घोटाला, मोहल्ला क्लीनिक घोटाला, वक्फ बोर्ड घोटाला, शराब घोटाला, डीटीसी घोटाला, वगैरह। यह कैसी सरकार है? हम दिल्ली को बचाने के लिए काम करेंगे। केजरीवाल भ्रष्टाचारियों के दोस्त और दिल्ली के अपराधी हैं। हम उन्हें माफ नहीं करेंगे, लेकिन उन्होंने जो गंदगी फैलाई है, उसे साफ करेंगे।” साथ ही ठाकुर ने कहा, “यह एकमात्र सरकार है, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री, उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री सभी जेल में थे। यह लोगों के लिए नहीं बल्कि जेल के लिए सरकार थी।”
ये भी पढ़े: “प्रगति यात्रा” के बाद Nitish Kumar पर उठे सवाल, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में NDA लड़ेगा चुनाव

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के अस्पतालों को लेकर AAP पर साधा निशाना, लगाए गंभीर आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.