राष्ट्रीय

Swati Maliwal: कौन हैं स्वाति मालीवाल, जिनसे मारपीट के आरोप पर देशभर में मचा बवाल, जानिए इनके बारे में सबकुछ

Swati Maliwal Profile: अरविंद केजरीवाल के आवास पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के बाद से पूरे देश में घमासान मचा हुआ है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। क्या आप जानते हैं कि आखिर स्वाति मालीवाल कौन हैं और इन्होंने राजनीति की ओर रुख कब और कैसे किया?

नई दिल्लीMay 17, 2024 / 06:04 pm

Paritosh Shahi

Swati Maliwal Profile: आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की बेहद करीबी और आप पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को लेकर पूरे देश की राजनीति में हलचल मची हुई है। भारतीय जनता पार्टी जहां एक ओर स्वाति के साथ सीएम आवास में हुई मारपीट के मामले में अरविंद केजरीवाल को गुनाहगार मान रही है और उनसे मुख्यमंत्री मंत्री पद छोड़ने की मांग कर रही है तो दूसरी ओर आप पार्टी से जुड़े लोग ही स्वाति पर सवाल उठा रहे हैं। उनका चरित्र हनन करने का प्रयास किया जा रहा है। राज्यसभा सांसद बनने से पहले स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख भी रह चुकी हैं। स्वाति और केजरीवाल लंबे समय से एक दूसरे को जानते हैं। उन्होंने इंडिया अगेंस्ट करप्शन (IAC) आंदोलन की सदस्य से लेकर राज्यसभा सदस्य बनने का सफर तय किया है। आइए जानते हैं उनके राजनीतिक सफर और जीवन से जुड़ी कुछ जरूरी बातों के बारें में।

ऐसे शुरू हुआ राजनीतिक सफर

15 अक्तूबर 1984 को जन्मी स्वाति मालीवाल एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। सामाजिक कार्यों में उनकी खूब रूचि थी इसलिए वो टीचर बन गई थीं। वैसे बच्चे जो गरीब थे या जिनके माता पिता उन्हें पढ़ा लिखा नहीं सकते थे स्वाति ने उन्हें पढ़ाना शुरू किया। बेहद कम उम्र में ही वह इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) आंदोलन की सबसे कम उम्र की सदस्य बन गई थीं, जो जनलोकपाल आंदोलन के तहत शुरू हुआ था। इस आंदोलन के परिणामस्वरूप आम आदमी पार्टी (AAP) का गठन हुआ। स्वाति मालीवाल 2015 में दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख बनीं। हाल ही में, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने उन्हें दिल्ली की राज्यसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया था, और उन्होंने 31 जनवरी को राज्यसभा के सदस्य के तौर पर शपथ ली।
अरविंद केजरीवाल स्वाति मालीवाल

पिता पर लगाये थे यौन शोषण के आरोप

जब स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष थीं, तब उन्होंने अपने ही पिता पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने बताया था कि उनके पिता ने उनका यौन शोषण किया था और उनकी चोटी पकड़कर पिटाई भी करते थे। मालीवाल ने कहा था कि वह अपने पिता से बहुत डरती थीं और उनके साथ कई बार ऐसा हुआ करता था।
स्वाति मालीवाल

8 साल चली शादी

स्वाति मालीवाल का विवाह नवीन जयहिंद नाम के व्यक्ति के साथ वर्ष 2012 में हुआ था। स्वाति ने 23 जनवरी 2012 को नवीन जयहिंद से शादी की थी, जिनसे उनकी मुलाकात 2011 में अन्ना हजारे के नेतृत्व वाले भारतीय भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के शुरुआती दिनों में हुई थी। नवीन जयहिंद भी आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए थे। स्वाति और नवीन का रिश्ता 8 साल तक चला, लेकिन फरवरी 2020 में दोनों ने तलाक ले लिया। अलग होने के बाद भी नवीन आज स्वाति के साथ खड़े हैं और अरविंद केजरीवाल के घर पर स्वाति के साथ हुई मारपीट को लेकर आप पार्टी के सभी नेताओं पर निशाना साध रहे हैं। स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने कहा कि इस पूरे मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल दुर्योधन के रोल में हैं। मुख्यमंत्री का जो गटर हाउस है वहां पर चीर हरण हुआ है।

स्वाति मालीवाल ने तीस हजारी कोर्ट में दर्ज कराया बयान

स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर हुए कथित हमले के मामले में शुक्रवार को दिल्ली की तीस हजारी अदालत में अपना बयान दर्ज कराया। मालीवाल का बयान दर्ज करने के बाद, दिल्ली पुलिस ने गुरुवार देर रात आईपीसी की धारा 323, 354, 506, और 509 के तहत एफआईआर दर्ज की। इसके बाद, एम्स में उनकी मेडिकल जांच भी हुई।
दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की पूर्व अध्यक्ष मालीवाल ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि जब वह मुख्यमंत्री आवास के ड्राइंग रूम में इंतजार कर रही थीं, तो उनके निजी सचिव बिभव कुमार आए और बिना किसी उकसावे के उन्हें थप्पड़ मारा और उसके पेट पर मुक्के भी मारे। सोमवार को डीसीपी (नॉर्थ) मनोज कुमार मीणा ने बताया कि सुबह 9.34 बजे सिविल लाइंस थाने में एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें कॉलर ने दावा किया कि सीएम केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर मुख्यमंत्री के पीएस विभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की है।

Hindi News / National News / Swati Maliwal: कौन हैं स्वाति मालीवाल, जिनसे मारपीट के आरोप पर देशभर में मचा बवाल, जानिए इनके बारे में सबकुछ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.