राष्ट्रीय

Supriya Sule: महाराष्ट्र के अमीर सांसदों में से एक हैं सुप्रिया सुले, जानिए बारामती सीट से NCP लोकसभा प्रत्याशी से जुड़ीं 10 बड़ी बातें

Supriya Sule: शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत साल 2006 में की थी। वह पहली बार 2006 में राज्यसभा सांसद बनी थीं। पहली बार 2009 में बारामती सीट से चुनाव लड़ीं और लोकसभा सांसद बनीं। इसके बाद उन्होंने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव जीतकर हैट्रिक लगा दी। इस बार उनके मुकाबले एनडीए प्रत्याशी के तौर पर सुप्रिया के चचेरे भाई व उप मुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार चुनावी रण में हैं।

नई दिल्लीMay 03, 2024 / 02:46 pm

Akash Sharma

Supriya Sule: अजित पवार की बगावत के बाद पहले ही पार्टी में टूट झेल चुके शरद पवार के सामने अब अगली चुनौती है अपना गढ़ यानी बारामती लोकसभा सीट बचाने की। यहां से उनकी बेटी सुप्रिया सुले मैदान में हैं। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में शरद पवार के परिवार की अग्निपरीक्षा होनी है। शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले अपनी परंपरागत बारामती सीट से तीसरी बार ताल ठोंक रही हैं। उनके मुकाबले एनडीए प्रत्याशी के तौर पर सुप्रिया के चचेरे भाई व उप मुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार चुनावी रण में हैं। ऐसे में बारामती की लड़ाई आईएनडीआईए बनाम एनडीए के साथ-साथ परिवार के दो गुटों के बीच भी है।  NCP में दो फाड़ होने के बाद शरद पवार और अजित पवार दो अलग गुटों में बंट गए हैं। ऐसे में सुप्रिया सुले अपनी सीट को बचाए रखने की बड़ी चुनौती है। 

सुप्रिया सुले का निजी जीवन 

30 जून 1969 में जन्मीं सुप्रिया सुले ने राजनीति में कदम रखने से पहले नौकरी भी की। उन्होंने पुणे के संत कोलबंस स्कूल से 12वीं तक पढ़ाई की। इसके बाद मुंबई के एक कॉलेज से माइक्रोबायोलॉजी में बीएससी की डिग्री प्राप्त की। ग्रेजुएशन के बाद अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहते हुए उन्होंने यूसी बर्कले में वॉटर पॉल्यूशन पर स्टडी की। उन्होंने 4 मार्च 1991 में बिजनेसमैन सदानंद भालचंद्र सुले से शादी की। 

आइए जानते हैं सुप्रिया सुले से जुड़ी 10 बड़ी बातें-

1. सुप्रिया सुले ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत साल 2006 में की थी। वह पहली बार 2006 में राज्यसभा सांसद बनी थीं।

2. सुप्रिया सुले पहली बार 2009 में बारामती सीट से चुनाव लड़ीं और लोकसभा सांसद बनीं।

3. इसके बाद वह 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बारामती सीट से लड़ी। इन चुनावों में भी उन्होंने जीत हासिल की।

4. सुप्रिया सुले 2014 से लोकसभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता और कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।

5. सुप्रिया सुले महाराष्ट्र की सबसे अमीर सांसदों में से एक हैं। चुनावी हलफनामे के मुताबिक सुप्रिया कुल 140.88 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं।

6. सुप्रिया सुले अपने पिता शरद पवार से कई गुना ज्यादा अमीर हैं। शरद पवार की संपत्ति लगभग 35 करोड़ रुपये है।

7. सुप्रिया सुले की चल संपत्ति 118.33 करोड़ रुपये हैं। वहीं अचल संपत्ति में 16.7 करोड़ रुपये की कृषि भूमि है और 1.77 करोड़ रुपये की गैर-कृषि भूमि है। सुप्रिया सुले के पास 1 करोड़ के डायमंड जूलरी और 52 लाख के सोने के गहने हैं। वहीं 2 लाख के चांदी के गहने हैं। इनके पति और बच्चों को मिलाकर इनके परिवार के पास 4 करोड़ से ज्यादा के डायमंड, सोने और चांदी के गहने हैं। सुप्रिया सुले अपने पास लगभग एक लाख रुपये कैश रखती हैं। सुप्रिया सुले पर 55 लाख रुपये की देनदारियां हैं।

Supriya Sule Life
8. सुप्रिया सुले साल 2014 में विदेश मंत्रालय, वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय, परामर्शदात्री समिति और भारतीय संसदीय समूह की कार्यकारी समिति की स्थायी समिति की सदस्य बनाईं गई थीं।

9. सुप्रिया सुले साल 2011 में कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ एक राज्यव्यापी अभियान शुरू किया और पदयात्रा की थी। इसको लेकर सुप्रिया ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।

10. सुप्रिया सुले की संपत्ति 2014 के लोकसभा चुनाव के वक्त में 116.46 करोड़ रुपये थी, जो 2019 में 24 करोड़ रुपये बढ़कर 140 करोड़ हो गई थी। हलफनामे से पता चलता है कि सुप्रिया सुले के नाम पर कोई गाड़ी या कार नहीं है। शरद पवार के पास भी अपनी कोई वाहन नहीं है।

Hindi News / National News / Supriya Sule: महाराष्ट्र के अमीर सांसदों में से एक हैं सुप्रिया सुले, जानिए बारामती सीट से NCP लोकसभा प्रत्याशी से जुड़ीं 10 बड़ी बातें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.