राष्ट्रीय

Supreme Court का अलर्ट! फर्जी वेबसाइट्स से रहें दूर, चुटकी में खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

Supreme Court on Fake Website: बढ़ते स्कैम को देखते हुए Supreme Court ने एक पब्लिक नोटिस (Public Notice) जारी किया इसमें फर्जी वेबसाइट्स (Fake Website) से बचने की सलाह दी है।

नई दिल्लीJan 13, 2025 / 12:51 pm

Devika Chatraj

Supreme Court Notice

ऑनलाइन स्कैम आज देश का सबसे बड़ा स्कैम बन चुका है। हर दिन लोग इसके शिकार हो रहे हैं। हर रोज लोगों के बैंक अकाउंट (Bank Account) खाली किए जा रहे हैं। सरकार लगातार डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) को लेकर विज्ञापन के जरिए लोगों को जागरूक कर रही है लेकिन यह स्कैम (Scam Alert) रुकने का नाम नहीं ले रहा है। स्कैमर रोज नए-नए तरीके ढूंढ कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे है। बढ़ते स्कैम को देखते हुए Supreme Court ने एक पब्लिक नोटिस (Public Notice) जारी किया इसमें फर्जी वेबसाइट्स (Fake Website) से बचने की सलाह दी है। क्योंकि देश में फर्जी वेबसाइट्स की मदद से लोगों को ठगने का काम काफी तेजी से हो रहा है।

क्या है Online Scam

यह एक नए तरह का स्कैम है, हालांकि इसे पूरी तरह से नया नहीं कह सकते है। क्योंकि पिछले एक साल से लोग इसके शिकार बन रहे हैं, लेकिन जिन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, उनके लिए तो यह नया ही है। डिजिटल मतलब वर्चुअल तौर पर ठगने को ऑनलाइन स्कैम कहा जाता है। इसके कई तरीके है।

Supreme Court ने दी चेतावनी

फर्जी वेबसाइट्स की मदद से आजकल कई लोगों को ठगा जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने एक पब्लिक नोटिस जारी किया। आपको बता दें की इन वेबसाइट्स को आधिकारिक साइट जैसा ही दिखाया जाता है, लेकिन इनका मकसद निजी डेटा चोरी कर साइबर अपराध को अंजाम देना होता है। साइबर अपराधी फर्जी वेबसाइट्स को सोशल मीडिया या वॉट्सऐप के माध्यम से शेयर कर रहे हैं। इनका URL दिखने में ऑफिशियल लगता है, लेकिन इन पर क्लिक करते ही आपकी प्राइवेट जानकारी जैसे बैंक डिटेल्स और निजी डेटा चोरी हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने सतर्क करते हुए बताया कि सुप्रीम कोर्ट के नाम से आने वाले किसी भी लिंक पर भूलकर भी क्लिक न करें क्योंकि सुप्रीम कोर्ट कभी किसी व्यक्ति से निजी या वित्तीय जानकारी नहीं मांगता।

बताई ऑफिशियल वेबसाइट

कोर्ट ने बताया की SC ऑफिशियल वेबसाइट केवल www.sci.gov.in है। अन्य किसी भी वेबसाइट पर भरोसा करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। पिछले साल तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने भी इसी प्रकार की चेतावनी जारी की थी। उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के नाम पर चलने वाली फर्जी वेबसाइट्स वकीलों, वादी-प्रतिवादी, और आम नागरिकों को निशाना बना सकती हैं। भारत में बढ़ते ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों के बीच यह सलाह बेहद जरूरी है।

Online Scam: ये है बचाव का तरीका

अगर आपके पास कभी ऐसा कोई कॉल या मेसेज आता है तो अनजान नंबर से आए मैसेज या ईमेल को न खोलें। किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी सत्यता की जांच करें। किसी ऑफर या डिस्काउंट के लालच में न आएं। साइबर अपराधियों को अपनी पर्सनल जानकारी न दें।

Cyber Scam: कहां करें शिकायत

यदि आप गलती से स्कैम के शिकार हो गए हैं तो तुरंत कॉल कट कर दें और पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाएं। इसके अलावा 1930 डायल करके आप शिकायत कर सकते हैं। राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल https://cybercrime.gov.in/ पर भी इसकी ऑनलाइन शिकायत की जा सकती है।
ये भी पढ़े: Delhi Election: रमेश बिधूड़ी ने दिया केजरीवाल को जवाब, बताया भाजपा का सीएम फेस

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Supreme Court का अलर्ट! फर्जी वेबसाइट्स से रहें दूर, चुटकी में खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.