प्यारे बच्चों आपके मनीष अंकल वापिस आ रहे हैं: Raghav Chadha आप पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्डा (Member of Rajya Sabha Raghav Chadha) ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया पोस्ट की और कहा कि दिल्ली शिक्षा क्रांति के नायक मनीष सिसोदिया जी को बेल मिलने से पूरे देश में आज ख़ुशी है। उन्होंने कहा, ‘मैं माननीय सुप्रीम कोर्ट का हृदय की गहराई से आभार व्यक्त करता हूँ। मनीष जी को 530 दिन तक जेल की सलाख़ों के पीछे रखा गया। उनका जुर्म इतना था कि उन्होंने गरीबों के बच्चों को एक बेहतर भविष्य दिया।’ राघव चड्डा ने स्कूली बच्चों को अपील करते हुए लिखा, ‘प्यारे बच्चों, आपके मनीष अंकल वापिस आ रहे हैं।’
‘वह दिल्ली सरकार का नेतृत्व करेंगे और अच्छा काम करेंगे’
वहीं आप की
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि उन्हें जमानत मिल गई। मुझे उम्मीद है कि वह दिल्ली सरकार का नेतृत्व करेंगे और अच्छा काम करेंगे।
17 महीने बाद मनीष सिसोसिदया को मिली जमानत
जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस कवी विश्वानाथन की पीछ ने सिसोदिया को 17 महीने के बाद जमानत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मनीष सिसोदिया को निचले कोर्ट और हाईकोर्ट जाने का आदेश दिए हुए 6 से 8 महीने बीत गए हैं लेकिन वहां उनका ट्रायल शुरू नहीं हुआ। इसी बात को संज्ञान में लेते हुए सर्वोच्च न्यायलय ने कहा कि देरी के आधार पर जमनात की बात हमने पिछले साल अक्टूबर के आदेश में कही थी लोकिन ट्रायल शुरू नहीं हुआ, इसी बात को आधार मानते हुए जमानत दी जा रही है।