scriptFreebies Issue: रेवड़ी कल्चर सही है या गलत? सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अभी इस पर होनी चाहिए बहस | Supreme Court CJI NV Ramana Says Freebies Important Issue Debate Needed | Patrika News
राष्ट्रीय

Freebies Issue: रेवड़ी कल्चर सही है या गलत? सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अभी इस पर होनी चाहिए बहस

चुनाव को दौरान मुफ्त की योजनाओं की घोषणा या रेवड़ी कल्चर मुद्दे को लेकर मंगलवार को देश की सर्वोच्च अदालत में सुनवाई हुई। दरअसल इस मामले में राजनीतिक दलों की अलग-अलग राय है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने इस विषय को गंभीर माना है।

Aug 23, 2022 / 01:10 pm

धीरज शर्मा

Supreme Court CJI NV Ramana Says Freebies Important Issue Debate Needed

Supreme Court CJI NV Ramana Says Freebies Important Issue Debate Needed

देश की शीर्षअदालत यानी सुप्रीम कोर्ट में चुनाव के दौरान मुफ्त योजनाओं की घोषणा या फिर रेवड़ी कल्चर के मुद्दे पर एक बार फिर सुनवाई हुई। इससे पहले कोर्ट ने राजनीतिक दलों से राय मांगी थी। मंगलवार को सुनवाई के दौरान सर्वोच्च अदालत ने इस मुद्दे पर बहर किए जाने पर जोर दिया। कोर्ट ने कहा कि, मुफ्त उपहार एक अहम मुद्दा है और फिलहाल इस पर बहस की जानी चाहिए। मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने कहा, ‘मान लीजिए कि अगर केंद्र सरकार ऐसा कानून बनाती है, जिसके तहत राज्यों को मुफ्त उपहार देने पर रोक लगा दी जाती है, तो क्या हम यह कह सकते हैं कि ऐसा कानून न्यायिक जांच के लिए नहीं आएगा। ऐसे में हम देश के कल्याण के लिए इस मामले को सुन रहे हैं।’
सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले कहा था कि क्या सार्वभौमिक स्वास्थ्य देखभाल, पीने के पानी तक पहुंच, शिक्षा तक पहुंच को मुफ्त सौगात माना जा सकता है?

यह भी पढ़ें – बिलकिस बानो केस पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, 11 दोषियों की रिहाई को दी गई चुनौती


क्या हम किसानों को मुफ्त में खाद, बच्चों को मुफ्त शिक्षा के वादे को मुफ्त सौगात कह सकते हैं? सार्वजनिक धन खर्च करने का सही तरीका क्या है, इसे देखना होगा। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक दलों की राय भी मांगी थी।
https://twitter.com/ANI/status/1561962391839342592?ref_src=twsrc%5Etfw
इसके साथ ही कोर्ट ने ये भी माना था कि, राजनीतिक दलों और व्यक्तियों को संवैधानिक दायित्वों को पूरा करने के उद्देश्य से चुनावी वादे करने से नहीं रोका जा सकता। वहीं फ्री बीज यानी मुफ्त सौगात शब्द और वास्तविक कल्याणकारी योजनाओं के बीच अंतर को समझना होगा।


Hindi News / National News / Freebies Issue: रेवड़ी कल्चर सही है या गलत? सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अभी इस पर होनी चाहिए बहस

ट्रेंडिंग वीडियो