राष्ट्रीय

UU Lalit memorable moments : सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस यूयू ललित आज होंगे सेवानिवृत्त बताया कि, नए चीफ जस्टिस के पिता के सामने शुरू की थी वकालत

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस उदय उमेश ललित आज 8 नवंबर को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। उनके बाद सुप्रीम कोर्ट के नए जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ बनेंगे। यूयू ललित ने अपनी फेयरवेल पार्टी में भावुक हो गए और कुछ यादगार पलों को साथियों संग शेयर किया।

Nov 08, 2022 / 10:30 am

Sanjay Kumar Srivastava

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस यूयू ललित आज होंगे सेवानिवृत्त बताया कि, नए चीफ जस्टिस के पिता के सामने शुरू की थी वकालत

प्रधान न्यायाधीश उदय उमेश ललित सुप्रीम कोर्ट में बतौर चीफ जस्टिस 8 नवंबर यानि आज मंगलवार को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। यूयू ललित के रिटायर होने के बाद जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ भारत के नए चीफ जस्टिस होंगे। सोमवार को यू यू ललित के सम्मान में दी गई फेयरवेल पार्टी में वो भावुक हो गए। और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में बिताए गए कार्यकाल को याद किया। और कुछ यादगार लम्हे अपने साथियों के संग शेयर किया।
यू यू ललित ने कहाकि, सुप्रीम कोर्ट से मेरा करियर शुरू हुआ था और आज (8 नवम्बर) को इसी अदालत में मेरा कार्यकाल समाप्त हो रहा है। चीफ जस्टिस यूयू ललित ने एक राज का खुलासा करते हुए कहाकि, उन्होंने अपनी वकालत जस्टिस चंद्रचूड़ के पिता और सुप्रीम कोर्ट के 16वें चीफ जस्टिस यशवंत विष्णु चंद्रचूड़ के सामने शुरू की थी। चीफ जस्टिस यूयू ललित ने सुप्रीम कोर्ट में 37 साल बिताए।
यूयू ललित आज होंगे सेवानिवृत्त

उदय उमेश ललित सुप्रीम कोर्ट चीफ जस्टिस के पद से आज 8 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जस्टिस यूयू ललित ने सुप्रीम कोर्ट में वकील और न्यायाधीश दोनों पदों पर काम किया। इस दौरान उन्होंने बड़े ही उत्साह से काम किया।
सम्मान में दी गई फेयरवेल पार्टी

रिटायरमेंट से पूर्व की शाम को आयोजित फेयरवेल पार्टी में वो जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी के साथ नजर आए। चीफ जस्टिस यूयू ललित ने इस दौरान बताया कि, सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश चंद्रचूड़ को अपना उत्तराधिकार सौंपना उनके लिए विशेष अनुभूति प्रदान करता है।
37 साल हो गए सुप्रीम कोर्ट में

चीफ जस्टिस उदय उमेश ललित ने बताया कि, उन्होंने कुल 37 साल तक सुप्रीम कोर्ट का प्रतिनिधित्व किया। सु्प्रीम कोर्ट की कोर्ट संख्या एक से वकालत शुरू की थी। उन्होंने बताया कि, वो मुंबई में प्रैक्टिस किया करते थे एक मामले को लेकर वो सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस वाई वी चंद्रचूड़ के सामने आए थे।
सुप्रीम कोर्ट से ही मेरा करियर शुरू हुआ

चीफ जस्टिस यूयू ललित ने कहा कि, इसी सुप्रीम कोर्ट से मेरा करियर शुरू हुआ था और आज यहीं मेरा कार्यकाल खत्म हो रहा है। यूयू ललित ने संविधान पीठों के गठन के समय को याद करते हुए कहा कि इस बार एसोशिएसन के लिए कुछ करना बहुत ही संतोषजनक और यादगार अनुभव रहा।
यह भी पढ़े – EWS reservation verdict : सुप्रीम कोर्ट का फैसला EWS आरक्षण जारी रहेगा, गरीबों को मिलेगा 10 फीसदी का आरक्षण

यह भी पढ़े – CJI यूयू ललित का आज SC में आखिरी दिन, इन 6 अहम मामलों में सुनाएंगे फैसले

Hindi News / National News / UU Lalit memorable moments : सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस यूयू ललित आज होंगे सेवानिवृत्त बताया कि, नए चीफ जस्टिस के पिता के सामने शुरू की थी वकालत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.