राष्ट्रीय

‘कुर्ता-पायजामा पहन बहस नहीं कर सकते’- Supreme Court ने वकील साहब की लगाई फटकार, जानें पूरा मामला

supreme court of India: सुप्रीम कोर्ट ने गर्मी के मौसम में देशभर के वकीलों के लिए ड्रेस कोड में ढील देने की मांग वाली याचिका को वापस लेने के आधार पर खारिज कर दिया।

नई दिल्लीOct 12, 2024 / 04:52 pm

Akash Sharma

supreme court

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने गर्मी के मौसम में देशभर के वकीलों के लिए ड्रेस कोड में ढील देने की मांग वाली याचिका को वापस लेने के आधार पर खारिज कर दिया। CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच ने इस बात पर जोर दिया कि देश भर में मौसम की स्थिति बदलती रहती है, इसलिए इस पर बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) और केंद्र सरकार इस पर निर्णय कर सकती है।

‘राजस्थान जैसी स्थितियां बेंगलूरु में नहीं’

Supreme Court ने कहा कि राजस्थान जैसी स्थितियां बेंगलूरु में नहीं हैं इसलिए BCI इस मुद्दे को देखे। सुप्रीम कोर्ट में शिष्टाचार की आवश्यकता है।गाउन को पहले ही छूट दे दी गई है, लेकिन शिष्टाचार का न्यूनतम मानक बनाए रखा जाना चाहिए। आप कुर्ता-पायजामा या शॉर्ट्स-टी-शर्ट में बहस नहीं कर सकते।

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / ‘कुर्ता-पायजामा पहन बहस नहीं कर सकते’- Supreme Court ने वकील साहब की लगाई फटकार, जानें पूरा मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.