राष्ट्रीय

Sukhoi Jet Crash: महाराष्ट्र के नासिक में वायुसेना का सुखोई दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे पायलट

Sukhoi Jet Crash: भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान सुखोई 30 मंगलवार को नासिक में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

नई दिल्लीJun 04, 2024 / 03:10 pm

Anand Mani Tripathi

Sukhoi Jet Crash: भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान सुखोई 30 मंगलवार को नासिक में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नासिक रेंज के विशेष महानिरीक्षक डीआर कराले ने बताया कि सुखोई Su-30MKI विमान के पायलट और को-पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए। विमान शिरसगांव गांव के पास एक खेत में गिरा।
गौरतलब है कि इस विमान की अधिकतम गति 2120 किलोमीटर प्रतिघंटा है जबकि ज्यादा ऊंचाई पर रेंज 3000 किलोमीटर है। वहीं अगर बीच रास्ते में ईंधन भर दिया जाए तो सुखोई-30MKI 8000 किलोमीटर की रेंज तक जा सकता है। साथ ही यह विमान अधिकतम 56,800 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है।

Hindi News / National News / Sukhoi Jet Crash: महाराष्ट्र के नासिक में वायुसेना का सुखोई दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे पायलट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.