‘मास्टर तारा सिंह हैं भारत रत्न के हकदार’
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने सिंह के हमारी स्वतंत्रता के लिए तथा वर्तमान पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश सहित पश्चिमी पंजाब को भारत में बनाए रखने में योगदान को अद्वितीय और निर्णायक बताया। उन्होंने कहा, इस भौगोलिक पुल के बिना, कश्मीर भी हमारे पश्चिमी पड़ोसियों के लालच का शिकार हो सकता था। बादल ने कहा कि अगर कोई भारतीय है जो वास्तव में भारत रत्न कहलाने का हकदार है, तो वह मास्टर तारा सिंह हैं।