scriptसुकेश चंद्रशेखर का बड़ा दावा, राज्यसभा के लिए AAP नेता गहलोत को 50 करोड़ दिए | Sukesh Chandrashekhar gave 50 crore to AAP Kailash Gehlot for Rajya Sabha | Patrika News
राष्ट्रीय

सुकेश चंद्रशेखर का बड़ा दावा, राज्यसभा के लिए AAP नेता गहलोत को 50 करोड़ दिए

दिल्ली की मंडोली जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने शनिवार को दावा किया कि उसने राज्यसभा सीट हासिल करने के लिए आप नेता कैलाश गहलोत को 50 करोड़ रुपए दिए थे। यह भुगतान दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर किया गया है।

Apr 14, 2024 / 12:14 pm

Akash Sharma

Sukesh Chandrashekhar's claim: Gave Rs 50 crore to AAP leader Kailash Gehlot for Rajya Sabha seat

सुकेश चंद्रशेखर का दावा: राज्यसभा सीट के लिए AAP नेता कैलाश गहलोत को 50 करोड़ रुपए दिए

आम आदमी पार्टी (AAP) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। AAP के नेताओं को नई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली की मंडोली जेल में बंद कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर ने शनिवार को दावा किया कि उसने राज्यसभा सीट हासिल करने के लिए आप नेता कैलाश गहलोत को 50 करोड़ रुपए दिए थे। यह भुगतान दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर किया गया है। 200 करोड़ रुपए की रंगदारी के मामले में जेल में बंद सुकेश ने कहा कि वह आप नेतृत्व को बेनकाब करेंगे और आप नेताओं के साथ हुई व्हाट्सऐप चैट को सार्वजनिक करेंगे। केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और कैलाश गहलोत को संबोधित पत्र में सुकेश ने एक बार फिर उन पर अपनी पसंद के जेल अधिकारियों के तबादले और पोस्टिंग के लिए सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। सुकेश ने मंडोली के जेल अधीक्षक धनंजय रावत पर भी आप का करीबी होने का आरोप लगाया। सुकेश ने कहा कि केजरीवाल मुझ पर उनके खिलाफ बयान देना बंद करने के लिए दबाव बना रहे हैं।

केजरीवाल को किया जा रहा प्रताडि़त : संजय सिंह

आप के सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रताडि़त और अपमानित किया जा रहा है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केंद्र ने जेल में मुख्यमंत्री को मिले अधिकार छीन लिए हैं। जेल प्रशासन ने केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और भगवंत मान को कांच की दीवार के आर-पार से ही मिलने की अनुमति दी है, जबकि यह नियमों केखिलाफ है। उन्होंने कहा कि सरकार केजरीवाल का मनोबल तोडऩा चाहती है।

 

केजरीवाल की याचिका पर 15 को सुनवाई

तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 15 अप्रेल को सुनवाई करेगा। केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके बाद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

Hindi News / National News / सुकेश चंद्रशेखर का बड़ा दावा, राज्यसभा के लिए AAP नेता गहलोत को 50 करोड़ दिए

ट्रेंडिंग वीडियो