भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि एक्सिस बैंक ने मैक्सलाइफ इंश्योरेंस में 12.02 फीसदी हिस्सेदारी 31.51 रुपये से 32.12 रुपये प्रति शेयर कुल 736 करोड़ रुपए में खरीदी। यह बाजार मूल्य से कम है। इसके लिए इरडा ने मैक्स लाइफ इंश्योरेंस पर 3 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया। यह जुर्माना दोनों बैंक के बीच हुई धोखाधड़ी के आकार में बेहद कम हैं। स्वामी के इस आरोप के बाद बैंक के शेयर में दो फीसदी की गिरावट देखी गई है।
भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक्सिस बैंक और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के इस मामले के लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय का रूख किया है। अब इसकी सुनवाई 13 मार्च के बाद होगी। दिल्ली उच्च न्यायालय के एक्टिंग मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और जस्टिम मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की खंड पीठ ने याचिका सूचीबद्ध कर ली है।