सरकारी सूत्रों के मुताबिक एसआईआई पोर्टल का मकसद भारत में लॉन्ग टर्म या शॉर्ट टर्म कोर्स में दाखिला लेने के इच्छुक इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया को सरल बनाना है। एसआइआइ कार्यक्रम भारत में उच्च शिक्षा हासिल करने के इच्छुक अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों की मेजबानी के लिए डिजाइन किया गया है। यह 600 से ज्यादा संस्थानों के साथ साझेदारी करता है, जो इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट,कृषि, विज्ञान, कला, मानविकी, भाषा, कानून, पैरा-मेडिकल, बौद्ध अध्ययन और योग जैसे विशिष्ट क्षेत्रों समेत विभिन्न विषयों में 8,000 से ज्यादा पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। इन संस्थानों में स्नातक, स्नातकोत्तर, डॉक्टरेट और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए एसआइआइ कार्यक्रम के तहत आवेदन ऑनलाइन जमा किए जाते हैं।
किन्हें और कैसे हासिल होगा ई-स्टूडेंट वीजा…
1- ई-स्टूडेंट वीजा उन विद्यार्थियों के लिए है, जो भारत के वैधानिक और नियामक निकायों द्वारा मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में नियमित, फुल टाइम ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, पीएचडी और अन्य औपचारिक पाठ्यक्रमों का अध्ययन करना चाहते हैं। 2- विद्यार्थी एसआइआइ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करसकेंगे। इसमें नाम, देश, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और ई-मेल एड्रेस जैसी बुनियादी जानकारी दर्ज करना शामिल है। 3- विदेशी विद्यार्थियों के आवेदन की प्रामाणिकता उनकी एसआइआइ आइडी से वेरिफाई की जाएगी। विद्यार्थियों के लिए एसआइआइ वेबसाइट के जरिए भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों में आवेदन करना अनिवार्य है।
4- एसआईआई पोर्टल पर लिस्टिड पार्टनर संस्थानों में से किसी एक से प्रवेश प्रस्ताव मिलने के बाद विद्यार्थी वीजा के लिए आवेदन कर सकेंगे। ई-छात्र वीजा सिर्फ उन विदेशी नागरिकों को दिया जाएगा, जो अध्ययन के लिए भारत आना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें