राष्ट्रीय

Stock Market Record: अमेरिका में ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से भारतीय शेयर बाजार ने रचा इतिहास, देखें टॉप गेनर्स की लिस्ट

Stock Market Update Today: अमेरिकी फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती के ऐलान के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ऑल-टाइम हाई पर खुला। बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी जा रही है।

मुंबईSep 20, 2024 / 03:42 pm

Akash Sharma

Stock Market Update

Stock Market Update Today: अमेरिकी फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती के ऐलान के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ऑल-टाइम हाई पर खुला। बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी जा रही है। सुबह सेंसेक्स (Sensex) 693 अंक या 0.84 प्रतिशत बढ़कर 83,640 और निफ्टी (Nifty) 203 अंक या 0.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,569 पर था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्सऔर निफ्टी ने क्रमश: 83,684 और 25,587 का नया ऑल टाइम हाई बनाया है। बैंकिंग शेयर बाजार (Banking Share Market) की तेजी का नेतृत्व कर रहे हैं। निफ्टी बैंक 551 अंक या 1.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 53,302 पर था।

ये शेयर रहे टॉप गेनर्स (List Of Top Gainers Share Today)

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पैक में सभी शेयर हरे निशान में थे। एनटीपीसी (NTPC), विप्रो, एक्सिस बैंक (Axis Bank), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), टीसीएस, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स (Tata Motors), एचडीएफसी बैंक, टीसीएस (TCS) और सनफार्मा टॉप गेनर्स थे। बाजार में रुझान भी सकारात्मक बना हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,584 शेयर हरे निशान में और 581 शेयर लाल निशान में थे। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी में कारोबार हो रहा है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 391 अंक या 0.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,144 और निफ्टी स्मॉलकैप 108 अंक या 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,498 पर था। एशियाई बाजारों के ज्यादातर बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है।

जानें ग्लोबल मार्केट का हाल

टोक्यो, शंघाई, हांगकांग और जकार्ता हरे निशान में हैं। अमेरिकी बाजार बुधवार को हल्की गिरावट के साथ बंद हुए थे। बाजार के जानकारों का कहना है कि अमेरिकी फेड की ओर से ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत की कटौती की गई है। फेड के चेयरमैन की ओर से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर सकारात्मक कमेंट्री दी है। यह बाजार के लिए काफी अच्छा है। इससे भारत में भी ब्याज दरों में कटौती का रास्ता खुल रहा है। ऐसे में बैंकिंग सेक्टर काफी आकर्षक नजर आ रहा है।

Hindi News / National News / Stock Market Record: अमेरिका में ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से भारतीय शेयर बाजार ने रचा इतिहास, देखें टॉप गेनर्स की लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.