राष्ट्रीय

Stock Market Holiday: आज बंद रहेगा शेयर बाजार BSE-NSE में क्यों नहीं होगी ट्रेडिंग, देखें बीएसई कैलेंडर

Stock Market Holiday News: आज मुहर्रम (Muharram) के मौके पर भारत में शेयर बाजार (Share Market) में अवकाश रहेगा। दो प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) बुधवार 17 जुलाई को बंद रहेंगे।

नई दिल्लीJul 17, 2024 / 09:26 am

Akash Sharma

Stock Market

Stock Market Holiday: आज मुहर्रम (Muharram) के मौके पर भारत में शेयर बाजार (Share Market) में अवकाश रहेगा। दो प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) बुधवार 17 जुलाई को बंद रहेंगे। बीएसई के के अनुसार स्टॉक मार्केट, इक्विटी डेरिवेटिव, SLB, करेंसी डेरिवेटिव और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव सेगमेंट सभी बंद हैं।

BSE कैलेंडर हॉलिडे लिस्ट

BSE कैलेंडर के मुताबिक मुहर्रम 2024 का दसवां बाजार अवकाश है. इसके बाद घरेलू शेयर बाजार में वीकेंड के साप्ताहिक अवकाश के अलावा 5 स्टॉक मार्केट हॉलिडे और हैं। देखें लिस्ट

ये इन तारीखों पर हैं-

स्वतंत्रता दिवस (गुरुवार, 15 अगस्त)


महात्मा गांधी जयंती की छुट्टी (बुधवार, 02 अक्टूबर)


दीवाली (Deepawali) (शुक्रवार, 01 नवंबर)


गुरुनानक जयंती (शुक्रवार, 15 नवंबर)


क्रिसमस (Christmas) (बुधवार, 25 दिसंबर)

Hindi News / National News / Stock Market Holiday: आज बंद रहेगा शेयर बाजार BSE-NSE में क्यों नहीं होगी ट्रेडिंग, देखें बीएसई कैलेंडर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.