bell-icon-header
राष्ट्रीय

Budget 2024: मोदी 3.0 का पहला बजट ही शेयर बाजार को नहीं आया रास, भारी गिरावट के बाद संभला

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए मोदी सरकार 3.0 का आम बजट पेश किया, जिसमें उन्होंने पूंजीगत लाभ पर कर बढ़ाने का प्रस्ताव किया।

मुंबईJul 23, 2024 / 05:44 pm

Prashant Tiwari

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के संसद में आज चालू वित्त वर्ष के लिए पेश किए गए बजट में कैपिटल गेन टैक्‍स विशेषकर इक्विटी पर लॉन्‍ग टर्म और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स को बढ़ाने का प्रस्ताव निवेशकों को रास नहीं आया और उनकी भारी बिकवाली से दोपहर तक लुढ़का शेयर बाजार बाद में कृषि और उपभोक्ता क्षेत्र को समर्थन दिये जाने की घोषणा से संभल गया।
वित्त मंत्री ने पेश किया बजट

सीतारमण ने मंगलवार को संसद में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए मोदी सरकार 3.0 का आम बजट पेश किया, जिसमें उन्होंने पूंजीगत लाभ पर कर बढ़ाने का प्रस्ताव किया। बजट में विशेष रूप से इक्विटी पर लॉन्‍ग टर्म कैपिटल गेन (एलएटीसीजी) कर को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन (एसटीसीजी) कर को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया। हालांकि एलएटीसीजी कर की छूट सीमा को एक लाख रुपये से बढ़ाकर 1.25 लाख रुपये कर दिया गया है।
Stock market did not like the first budget of Modi 3.0
निवेशकों को रास नहीं आया बजट

बजट का यह प्रस्ताव निवेशकों को रास नहीं आया, जिससे बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स भारी बिकवाली के दबाव में दोपहर तक 1248.23 अंक टूटकर 80 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 79,224.32 अंक तक लुढ़क गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 409 अंक की भारी गिरावट लेकर 24,074.20 अंक तक टूट गया।
Stock market did not like the first budget of Modi 3.0
इन घोषणाओं से संभला बाजार

वहीं, बाद में वित्त मंत्री के बजट भाषण के दौरान कृषि, विनिर्माण, उपभोक्ता क्षेत्र, रोजगार और आयकर समर्थित मजबूत घोषणाओं ने बाजार को संभाला और धीरे-धीरे रिकवरी शुरू हुई। हालांकि बाजार ने संभलने की पुरज़ोर कोशिश की लेकिन वह पूरी तरह से कामयाब नहीं हो पाया और कारोबार के अंत में सेंसेक्स 73.04 अंक उतरकर 80,429.04 अंक और निफ्टी 30.20 अंक फिसलकर 24,479.05 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.74 प्रतिशत की गिरावट लेकर 46,504.24 अंक और स्मॉलकैप 0.18 प्रतिशत उतरकर 52,823.47 अंक रह गया।
बीएसई के 12 समूहों में गिरावट जबकि शेष आठ में बढ़त का रुख

इस दौरान बीएसई में कुल 4016 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2160 में बिकवाली जबकि 1743 में लिवाली हुई वहीं 113 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 29 कंपनियों में गिरावट जबकि 20 में तेजी रही वहीं एक के भाव स्थिर रहे। बीएसई के 12 समूहों में गिरावट जबकि शेष आठ में बढ़त का रुख रहा। इससे कमोडिटीज 0.51, ऊर्जा 1.16, वित्तीय सेवाएं 1.27, इंडस्ट्रियल्स 1.48, दूरसंचार 0.51, यूटिलिटीज 0.11, बैंकिंग 1.08, कैपिटल गुड्स 2.03, धातु 1.02, तेल एवं गैस 1.32, पावर 0.17 और रियल्टी समूह के शेयर 2.15 प्रतिशत लुढ़क गए। वहीं, एफएमसीजी 2.48, हेल्थकेयर 0.59, आईटी 0.82, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.45, टेक 0.56 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.62 प्रतिशत मजबूत रहे।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.02 और जर्मनी का डैक्स 0.92 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जापान का निक्केई 0.01, हांगकांग का हैंगसेंग 0.94 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 1.65 प्रतिशत लुढ़क गया।
ये भी पढ़ें: मुसलमानों के बिना पूरी हो ही नहीं सकती अमरनाथ यात्रा, पूर्व मुख्यमंत्री ने किया दावा

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Budget 2024: मोदी 3.0 का पहला बजट ही शेयर बाजार को नहीं आया रास, भारी गिरावट के बाद संभला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.