राष्ट्रीय

बदमाशों से दिनदहाड़े STF की मुठभेड़, बुलेट प्रूफ जैकेट न होती तो चली जाती पुलिसकर्मियों की जान

Live Encounter In Karnal : पुलिस को देखकर हथियार से लैस दोनों बदमाशों ने मौके से भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी बदमाशों को पकड़ने के जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की।

करनालSep 11, 2024 / 02:06 pm

Anand Mani Tripathi

हरियाणा के करनाल में एसटीएफ और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस घटना में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी जबकि एसटीएफ की बुलेट प्रूफ जैकेट को बदमाशों की गोलियां भेद न सकी। एसटीएफ टीम को बुधवार सुबह दो बदमाशों के इंद्री नहर पर होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर एसटीएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर हथियार से लैस दोनों बदमाशों ने मौके से भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने भी बदमाशों को पकड़ने के जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वो जमीन पर गिर पड़े। गोली लगने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। दोनों बदमाशों की गोलियां दो पुलिसकर्मियों की बुलेट प्रूफ जैकेट में भी जा लगी। एसटीएफ और पुलिस टीम की मुस्तैदी और सुरक्षा कवच के चलते बदमाशों की गोलियों उनके सीने को भेद न सकी। पुलिसकर्मियों में कोई हताहत नहीं हुआ।
वहीं घायल दोनों बदमाशों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया, जहां पुलिस की निगरानी में डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों बदमाश इंद्री में पश्चिमी यमुना नहर के पास घात लगाकर बैठे थे। उनकी मंशा वहां से गुजर रहे व्यक्ति से बाइक छीनने की थी। पुलिस को इस बात की सूचना दी थी। पुलिस पकड़े गए दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बदमाशों के हथियार और बाइक को भी जब्त कर लिया है। पुलिस घटनास्थल पर सबूतों को इकट्ठा कर रही है। बदमाशों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Hindi News / National News / बदमाशों से दिनदहाड़े STF की मुठभेड़, बुलेट प्रूफ जैकेट न होती तो चली जाती पुलिसकर्मियों की जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.