ट्वीट कर तेमजेन इमना ने लिखा है कि ‘वर्ल्ड पॉपुलेशन डे’ के मौके पर बढ़ती जनसंख्या को लेकर हमे और ज्यादा संवेदनशील होना चाहिए और बच्चे पैदा करने के दूसरे विकल्पों पर भी विचार करना चाहिए। अगर वो नहीं कर सकते हैं तो मेरी तरह सिंगल रहना चाहिए। हम साथ मिलकर सभी को अच्छा भविष्य देंगे। आप साथ आएं और मेरे साथ सिंगल रहने वाले आंदोलन में जुड़ जाएं।
बता दें, संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत अगले साल दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश के रूप में चीन से आगे निकल सकता है। यानी भारत दुनिया का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाली देश बन जाएगा। जनसंख्या वृद्धि को लेकर समय समय पर बहस छिड़ती रहती रही है। भारत में जनसंख्या का तेजी से बढ़ना एक चिंताजनक ट्रेंड है जिसका संज्ञान सरकार ने भी लिया है और कई संस्थाएं भी इस दिशा में काम कर रही हैं।
वहीं इस समस्या का समाधान सुझाने के लिए तेमजेन इमना अलोंग ने कहा कि देश में आबादी की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए ‘सिंगल’ रहना चाहिए। उन्होंने इसके लिए लोगों से ‘सिंगल के आंदोलन’ में शामिल होने का आह्वान किया। तेमजेन इमना का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गया है। एक गंभीर मुद्दे पर उन्होंने जिस तरह से चुटीले अंदाज में अपनी बात रखी उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। कई लोग ट्वीट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं, उनके मजाकिया अंदाज पर कायल हो रहे हैं।
हाल ही में तेमजेन ने छोटी आंखों को लेकर एक बयान दिया था। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ। दरअसल, उच्च शिक्षा और जनजातीय मामलों के मंत्री इमना एक प्रोग्राम में बोल रहे थे, उन्होंने कहा- “लोग कहते हैं पूर्वोत्तर के लोगों की आंखें छोटी होती हैं, पर मैं बता दूं कि हम लोगों की नजर बहुत तेज होती है। साथ ही गंदगी कम जाती है। सिर्फ इतना ही नहीं, आंखें छोटी होने के चलते जब कोई कार्यक्रम बहुत लंबा चल रहा होता है तो हम मंच पर आसानी से सो भी जाते हैं और नींद पूरी कर लेते हैं।” इमना का ये बयान सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया।