राष्ट्रीय

Earthquake: भूकंप के झटकों से थरथरा उठा भारत का ये राज्य, लोगों में मचा हड़कंप

Earthquake: भूकंप का केंद्र बीदर जिले के हुमनाबाद तालुक में सीतलगेरा जीपी से 3.5 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित था।

नई दिल्लीAug 11, 2024 / 11:37 am

Anish Shekhar

Earthquake in india: कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) के अनुसार, शनिवार शाम को कर्नाटक के बीदर में 2.6 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र बीदर जिले के हुमनाबाद तालुक में सीतलगेरा जीपी से 3.5 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित था।
भूकंप के भूकंपीय तीव्रता मानचित्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता कम देखी गई और भूकंप के केंद्र से अधिकतम 30-40 किलोमीटर की रेडियल दूरी तक कंपन महसूस किया जा सकता है।

भूकंप का केंद्र भूकंपीय क्षेत्र II में आता है, जहां भूकंप के कारण नुकसान की संभावना बहुत कम है। साथ ही, टेक्टोनिक मानचित्र के अनुसार भूकंप के केंद्र में कोई संरचनात्मक असंतुलन नहीं है, केएसएनडीएमसी ने कहा। समुदाय को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि तीव्रता कम देखी गई है और विनाशकारी नहीं है।

Hindi News / National News / Earthquake: भूकंप के झटकों से थरथरा उठा भारत का ये राज्य, लोगों में मचा हड़कंप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.