पुलिस का दावा, तेज रफ्तार में थी बाईक
बनगांव महिला पुलिस थाने की प्रभारी अपराजिता बंदोपाध्याय ने कहा कि रविवार देर रात दुर्घटना के समय पुलिस वाहन में मौजूद थीं। बंदोपाध्याय ने दावा किया कि उनका वाहन नहीं, बल्कि मोटरसाइकिल तेज रफ्तार में थी। बाइक ने ही उनके वाहन को टक्कर मारी। उन्होंने कहा कि इस हादसे में वह और उनका ड्राइवर दोनों घायल हुए है।
मृतकों की ऐसे हुई पहचान
मृतक युवकों की पहचान तन्मय क्रितानिया, सुजीत हलदर और अमित माझी के रूप में हुई है – ये सभी गोपालनगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पंचपोटा गांव के निवासी हैं। उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।