scriptदिवाली पर पसरा मातम, पुलिस की गाड़ी ने मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत | Speeding police vehicle hits bike in West Bengal, 3 dead | Patrika News
राष्ट्रीय

दिवाली पर पसरा मातम, पुलिस की गाड़ी ने मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक तेज रफ्तार पुलिस वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। यह घटना बनगांव में हुई।

Nov 13, 2023 / 11:54 am

Shaitan Prajapat

accident_glass_story_1601287673_4.jpg

,Accident: ईरिक्शा पर बच्चे को घुमा रहा था पिता, पलटने से हुई मौत

दिवाली के मौके पर पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। उत्तर 24 परगना जिले में एक तेज रफ्तार पुलिस वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। यह हादसा बनगांव में हुआ है। कुछ स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस वाहन का चालक नशे की हालत में था और काफी तेज गति से गाड़ी चला रहा था। दुर्घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और गुस्साए लोगों ने दावा किया कि तेज रफ्तार पुलिस वाहनों के कारण इलाके में दुर्घटनाएं होती रहती हैं। बोनगांव पुलिस स्टेशन से एक पुलिस दल मौके पर पहुंचा और प्रदर्शनकारी स्थानीय लोगों को शांत किया।

 


पुलिस का दावा, तेज रफ्तार में थी बाईक

बनगांव महिला पुलिस थाने की प्रभारी अपराजिता बंदोपाध्याय ने कहा कि रविवार देर रात दुर्घटना के समय पुलिस वाहन में मौजूद थीं। बंदोपाध्याय ने दावा किया कि उनका वाहन नहीं, बल्कि मोटरसाइकिल तेज रफ्तार में थी। बाइक ने ही उनके वाहन को टक्कर मारी। उन्होंने कहा कि इस हादसे में वह और उनका ड्राइवर दोनों घायल हुए है।

मृतकों की ऐसे हुई पहचान

मृतक युवकों की पहचान तन्मय क्रितानिया, सुजीत हलदर और अमित माझी के रूप में हुई है – ये सभी गोपालनगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पंचपोटा गांव के निवासी हैं। उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें

भारत में अंधेपन के कारण हर साल 2.25 लाख करोड़ का नुकसान, पहले नंबर पर चीन



यह भी पढ़ें

उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे 40 मजदूर को बचाने की जंग जारी, पाइप से पहुंचाई जा रही ऑक्सीजन और पानी





Hindi News / National News / दिवाली पर पसरा मातम, पुलिस की गाड़ी ने मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो