राष्ट्रीय

Special Session: केंद्र सरकार ने सोनिया गांधी को दिखाया आईना, कहा- दुर्भाग्यपूर्ण, आपका परंपराओं की तरफ ध्यान नहीं

Government Replies to Sonia Gandhi Letter: संसद के विशेष सत्र पर कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने बुधवार को केंद्र सरकार को एक चिट्ठी लिखा थी। इसको लेकर बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने सोनिया गांधी पर जमकर हमला बोला है।

Sep 06, 2023 / 08:47 pm

Shaitan Prajapat

Government Replies to Sonia Gandhi Letter: संसद के विशेष सत्र पर कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने बुधवार को केंद्र सरकार को एक चिट्ठी लिखा थी। इसको लेकर बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने सोनिया गांधी पर जमकर हमला बोला है। सोनिया गांधी की चिट्ठी पर जवाब देते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है, आपका परंपराओं की तरफ ध्यान नहीं है। वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोनिया गांधी पर जमकर निशाना साधा। सत्र शुरू होने से पहले बातचीत की जाएगी। इसके बाद संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलेगा।


‘दुर्भाग्यपूर्ण, आपका परंपराओं की तरफ ध्यान नहीं’

संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोनिया गांधी की चिट्ठी पर कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि आप संसद, हमारे लोकतंत्र के मंदिर के कामकाज का भी राजनीतिकरण करने और जहां कोई विवाद नही है। वहां अनावश्यक विवाद उत्पन्न करने का प्रयास कर रही हैं। उहोंने आगे कहा कि जैसा कि आपको विदित है, अनुच्छेद 85 के तहत संवैधानिक जनादेश का पालन हुए संसद सत्र नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं, जो प्रावधान करता है करते कि राष्ट्रपति समय-समय पर संसद के प्रत्येक सदन को ऐसे समय और स्थान पर, जो वह ठीक समझे।

‘विषयहीन है कांग्रेस, देश को बांटने का करती है काम ‘

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोनिया गांधी पर जमकर निशाना साधा। गोयल ने कहा कि भारतीय संसद लोकतंत्र का मंदिर है और उसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस नेता से आग्रह किया कि कांग्रेस पार्टी इस विशेष सत्र में शामिल हो और सुचारू ढंग से चर्चा हो। केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस को विषयहीन करार देते हुए कहा कि कांग्रेस महज देश को बांटने का काम करती है।

यह भी पढ़ें

G20 Summit: दिल्ली में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद, जानिए नए प्रतिबंध



जानिए क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर संसद के विशेष सत्र में नौ मुद्दों पर चर्चा की मांग की। सोनिया गांधी ने कहा कि 18 सितंबर से शुरू होने वाले संसद के विशेष सत्र में देश की आर्थिक स्थिति, जातीय जनगणना, चीन के साथ सीमा गतिरोध सहित नौ मुद्दों पर चर्चा कराई जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें

नेपाल के पूर्व मंत्री पर खुकुरी से जानलेवा हमला, ICU में भर्ती



Hindi News / National News / Special Session: केंद्र सरकार ने सोनिया गांधी को दिखाया आईना, कहा- दुर्भाग्यपूर्ण, आपका परंपराओं की तरफ ध्यान नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.