हिन्दुस्तान पेट्रोलियम यानी HP अपने उपभोक्ताओं के लिए आकर्षक योजना लेकर आया है।
अगर घर में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम यानी HP का रसोई गैस है तो आपके लिए नवरात्रि गोल्ड ऑफर आया है। इस ऑफर के तहत आप 10 हजार रुपए तक का गोल्ड जीत सकते हैं। आइए ऑफर की पूरी डिटेल जान लेते हैं।
अगर घर में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम यानी HP का रसोई गैस है तो आपके लिए नवरात्रि गोल्ड ऑफर आया है। इस ऑफर के तहत आप 10 हजार रुपए तक का गोल्ड जीत सकते हैं। आइए ऑफर की पूरी डिटेल जान लेते हैं।
असल में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम ने अपने सोशल मीडिया पर ऑफर की जानकारी दी है। इसके तहत अगर आप पेटीएम से HP गैस की बुकिंग या पेमेंट करते हैं तो 10,001 रुपए तक का गोल्ड जीतने का मौका मिलेगा। ये ऑफर आज यानी 7 अक्टूबर से शुरू है। वहीं, इस ऑफर का आखिरी दिन 16 अक्टूबर है। मतलब इस दिन तक आप हिस्सा ले सकते हैं।
दरअसल, नवरात्रि को देखते हुए ये ऑफर लाया गया है। यही वजह है कि इसका नाम भी नवरात्रि गोल्ड ऑफर है। ऑफर के तहत हर दिन 5 लकी विजेता को चुना जाएगा। इन 5 विजेताओं को 10 हजार रुपए तक का गोल्ड मिलेगा। ये ऑफर सिर्फ HP गैस की बुकिंग या पेमेंट के लिए ही है।
यह भी पढ़ें:- बता दें कि देश की राजधानी के सर्राफा बाजार में गोल्ड की कीमत 46,012 रुपये प्रति 10 ग्राम है। ये कीमत गुरुवार की है। एक दिन पहले के मुकाबले गोल्ड की कीमत में 65 रुपये की तेजी आई है।