जवानों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया
पुलिस ने कहा, शुक्रवार सुबह फिर से गोलीबारी के बाद अभियान फिर से शुरू हुआ। इलाके में अभियान के दौरान दो आतंकवादी मारे गए हैं। मारे गए आतंकवादियों की पहचान अभियान समाप्त होने के बाद पता चलेगी। कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने गुरुवार शाम को सोपोर के सागीपोरा इलाके में सीएएसओ शुरू किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी
क्षेत्र में अभियान जारी है। अधिकारियों ने बताया कि माना जा रहा है कि दो से तीन आतंकवादियों का समूह फंसा हुआ है। आतंकवादियों द्वारा किए गए कई हमलों के बाद हाल के दिनों में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के खिलाफ अभियान बढ़ा दिया है। पिछले 48 घंटों के दौरान दो आतंकवादी मारे गए, एक कुपवाड़ा जिले के लोलाब इलाके में और दूसरा बांदीपोरा जिले के केटसुन जंगलों में सुरक्षा बलों ने मारा।
बीते माह हुई थी 7 लोगों की हत्या
20 अक्टूबर को गंदेरबल जिले के गगनगीर इलाके में एक बुनियादी ढांचा परियोजना कंपनी के श्रमिकों के शिविर पर हमला करके आतंकवादियों ने सात लोगों की हत्या कर दी थी। 24 अक्टूबर को, आतंकवादियों ने बारामुल्ला जिले के गुलमर्ग के बोटापाथरी इलाके में सेना के एक वाहन पर हमला करके तीन सेना के जवानों और दो नागरिक कुलियों को मार डाला था। गगनगीर और गुलमर्ग में हुए दो हमलों में नौ नागरिकों और तीन सेना के जवानों की हत्या की व्यापक रूप से निंदा की गई थी।