वहीं, चुनावी राज्य होने के कारण अभी से लोगों के बीच बातें होने लगी है कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष राजस्थान इसलिए आ रही है, ताकी वह राज्य के दो बड़े कांग्रेसी नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच बेहतर समन्वय बना कर चुनाव में कांग्रेस की स्थिती को मजबूत कर सकें। हालांकि इससे पहले 2020 में खराब वायु गुणवत्ता के कारण उनके सीने में संक्रमण बढ़ गया था, जिसके कारण डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली से बाहर जाने की सलाह दी। बाद में सोनिया गांधी गोवा रहने के लिए गई थीं।
राजस्थान में है कांग्रेस सरकार
बता दें कि फिलवक्त राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और अशोक गहलोत मुख्यमंत्री हैं। हालांकि राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव में उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई सर्वों में ये बात सामने आ रही है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ सकता है। वहीं, उनके डिप्टी रहें सचिन पायलट भी इस बार उस तरह से सक्रिय नहीं है जैसा वह 2018 के विधानसभा चुनाव के समय में थे।
दिवाली के बाद और खराब हो गई दिल्ली की हवा
अगर दिल्ली की वर्तमान हवा की गुणवत्ता की करें, तो निजी वायु गुणवत्ता निगरानी वेबसाइट aqi.in के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 375 था, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में है, जबकि जयपुरी का आंकड़ा 72 था, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में है। हालांकि इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी विभिन्न चुनावी राज्यों में लगातार रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। वे बुधवार को छत्तीसगढ़ जाने से पहले मंगलवार रात जयपुर में अपनी मां सोनिया गांधी से मिलेंगे। गुरुवार को राज्य में अपनी निर्धारित रैलियां जारी रखेंगे।