राष्ट्रीय

Sonam Wangchuck : थ्री इडियट्स के रियल रेंचो सोनम वांगचुंग की पैदल दिल्ली यात्रा, जानिए क्या उठाई हैं मांग

Sonam Wangchuck : सोनम वांगचुक और लेह एपेक्स बॉडी के नेतृत्व में 100 से अधिक लद्दाखी अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की पदयात्रा पर निकल पड़े है। इस यात्रा की शुरुआत रविवार को लेह के एनडीएस मेमोरियल पार्क से हुई है जो 2 अक्टूबर को दिल्ली में सपन्न होगी। इस यात्रा में काफी सख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया है।

लेहSep 02, 2024 / 11:04 am

Devika Chatraj

Sonam Wangchuck : एन्वॉयरमेंट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक के नेतृत्व में 100 से अधिक स्वयंसेवकों ने रविवार को लेह से राजधानी दिल्ली तक पैदल मार्च शुरू कर दी है। ताकि केंद्र से उनके चार सूत्री एजेंडे पर लद्दाख के नेतृत्व के साथ रुकी हुई बातचीत को फिर से शुरू किया जाए। ‘दिल्ली चलो पदयात्रा’ का आयोजन लेह एपेक्स बॉडी (LAB) द्वारा किया गया है, जो कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (KDA) के साथ मिलकर पिछले चार वर्षों से राज्य का दर्जा, संविधान की छठी अनुसूची के विस्तार, लद्दाख के लिए लोक सेवा आयोग के साथ शीघ्र भर्ती प्रक्रिया और लेह तथा कारगिल जिलों के लिए अलग लोकसभा सीटों के समर्थन में संयुक्त रूप से आंदोलन चला रही है।

बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं का साथ मिला

वांगचुक ने कहा, “यह संतोष की बात है कि बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं सहित समाज के सभी वर्गों के लोग हमारी मांगों के समर्थन में इस मार्च में शामिल हुए हैं… संविधान की छठी अनुसूची और विधायिका के साथ केंद्र शासित प्रदेश हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है क्योंकि हम अपनी इच्छाओं और आकांक्षाओं के अनुसार क्षेत्र का विकास और प्रबंधन चाहते हैं।” वांगचुक ने इससे पहले मार्च में मांगों के समर्थन में 21 दिनों की लंबी भूख हड़ताल की थी।
उन्होंने कहा कि यह एक जन आंदोलन है और सरकार को बिना किसी दूसरे विचार के लद्दाखियों की मांगों को पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा, “हम पाकिस्तान और चीन के साथ सीमा साझा कर रहे हैं, जो अपनी तकनीक का बखान कर सकते हैं, लेकिन मैं अपने देश को बताना चाहता हूं कि भारतीयों को लद्दाख के लोगों पर गर्व होना चाहिए जो देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने के लिए तैयार हैं।”
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि हिमाचल प्रदेश के रास्ते दिल्ली तक जाने वाले मार्च में और अधिक लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि लोग बहुत उत्साहित हैं, जिसका प्रमाण यह है कि स्विट्जरलैंड में रहने वाले 90 वर्षीय लद्दाख के नागरिक भी दिल्ली में उनके साथ शामिल होने के लिए तैयार हैं। साथ ही एक बुजुर्ग प्रतिभागी त्सेरिंग दोरजे भी इस मार्च में शामिल हुए हैं, और उन्होंने कहां कि उनका स्वास्थ्य उन्हें लगभग 1,000 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करने की अनुमति नहीं देगा, लेकिन “मैं जब तक संभव हो सकेगा, इस मार्च का हिस्सा बने रहने की कोशिश करूंगा”। “इस मार्च के माध्यम से हम यह संदेश देना चाहते हैं कि हम अपनी चार मांगों को लेकर बहुत गंभीर हैं।”
ये भी पढ़े: Sunita Williams : मैं वापस आऊंगी…अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स ने मां को भेजा ये इमोशनल मैसेज

Hindi News / National News / Sonam Wangchuck : थ्री इडियट्स के रियल रेंचो सोनम वांगचुंग की पैदल दिल्ली यात्रा, जानिए क्या उठाई हैं मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.