राष्ट्रीय

Crime News : कैंसरग्रस्त मां का इलाज कर रहे डॉक्टर पर बेटे ने चाकू से किए ताबड़तोड़ हमले, युवक गिरफ्तार

Youth stabbed seven times government doctor in Tamil Nadu: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने डॉक्टर पर जानलेवा हमला के जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने साथ ही आश्वासन दिया है कि ऐसा हमला दोबारा नहीं होगा।

चेन्नईNov 13, 2024 / 03:43 pm

स्वतंत्र मिश्र

Youth stabbed government doctor in chennai

Cancer patient’s Son stabbed doctor in Tamil Nadu : तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक सरकारी अस्पताल के डॉक्टर पर एक युवक ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। युवक की मां कैंसर से पीड़ित है। इस हमले में बुरी तरह घायल हो चुका डॉक्टर कैंसर रोग विशेषज्ञ हैं और वही उस युवक की की मां का इलाज कर रहे थे। युवक अस्पताल में अपनी मां की देखरेख में लगा हुआ था। यह बताया जा रहा है कि उक्त डॉक्टर खुद भी हृदयरोग संबंधित बीमारियों से ग्रसित हैं और चाकू उनकी छाती के ऊपरी हिस्से में भी लगा। इस हमले में डॉक्टर के सिर में भी चोट आई है। युवक ने डॉक्टर पर एक के बाद एक करके सात बार चाकू से वार किया।

पीड़ित डॉक्टर खुद हैं हृदय रोग के मरीज

स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने कहा कि घायल डॉक्टर का इलाज आईसीयू में हो रहा है। हालांकि उनकी हालत स्थिर है। वहीं अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि उनके सहकर्मी को पेसमेकर लगा है और हमले के दौरान उनके पेट में भी चोट लगी है।

गलत दवा देने के संदेह के चलते मारे चाकू

डॉक्टर को चाकू मारने वाले युवक इस घटना को अंजाम देकर भागने की कोशिश की लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसे गिंडी पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया। डॉक्टर पर यह जानलेवा हमला शहर के गिंडी इलाके में कलैगनार सेंटेनरी अस्पताल के ओपीडी या बाह्य रोगी विभाग में हुआ। यह बताया जा रहा है कि हमला करने वाले युवक को यह संदेह था कि उसकी मां को डॉक्टर ने गलत दवा दी थी। हमलावर युवक ने अपने शरीर के अंदर छोटा सा चाकू छिपाकर रखा हुआ था। डॉक्टर के सामने आते ही उसने दनादन चाकू से 7 बार वार किए।

सीएम स्टालिन ने जांच के आदेश दिए

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने जांच के आदेश दिए हैं और चिकित्सा सहायता का वादा किया है। मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही आश्वासन भी दिया है कि ऐसा हमला दोबारा नहीं होगा। उन्होंने कहा, “डॉक्टरों की सेवा प्रशंसनीय है…और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है।” सीएम ने एक्स पर तमिल में एक लंबे संदेश लिखा है और उसमें कहा है, “समय की परवाह किए बिना मरीजों को इलाज प्रदान करने में हमारे सरकारी डॉक्टरों का निस्वार्थ कार्य अतुलनीय है। सरकार भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उपाय करेगी।”

यह भी पढ़ेंCollector Bro के नाम से मशहूर IAS अधिकारी को केरल सीएम ने किया सस्पेंड, इस नाम से WhatsApp ग्रुप बनाने पर हुई कार्रवाई

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Crime News : कैंसरग्रस्त मां का इलाज कर रहे डॉक्टर पर बेटे ने चाकू से किए ताबड़तोड़ हमले, युवक गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.