Snake Bite Symptoms Healthline.Com के मुताबिक सांप के काटने की पहचान करने के लिए सबसे पहले इस बात पर विचार करें कि घाव कैसा है। अगर घाव के आसपास सूजन और लाली है, काटने की जगह पर दर्द हो रहा है, सांस लेने मे तकलीफ है, उल्टी और मतली आ रही है, आंखों से साफ नहीं दिख रहा है, पसीना और लार आ रहा है, चेहरे और अंगों में सुन्नता है, दर्द बहुत ज्यादा है, मरीज की पलकें झुकी हुई हैं, ब्लड प्रेसर लो है, प्यास लगने के साथ थकान या मांसपेशियों में कमजोरी महसूस हो रही है तो समझ लीजिए कि ये सर्पदंश के लक्षण ( Snake Bite Symptoms ) हैं।
फर्स्ट एड के लिए करें ये काम सर्पदंश का पता चलने के बाद आप प्राथमिक उपचार के तहत ये कदम उठा सकते हैं। घाव को साफ करें, शांति बनाए रखें और दर्द को आगे नहीं बढ़ने दें। साथ ही आपातकालीन उपचार के लिए मरीज को अस्पताल में भर्ती कराएं। समय पर इलाज होने की स्थिति में रिकवरी की संभावना काफी ज्यादा होती है।
11 अगस्त को सर्प विशेषज्ञ की हुई थी मौत सर्पदंश की ये घटना 11 अगस्त 2021 की है। पाली के शेखावत नगर निवासी सर्प विशेषज्ञ मनीष वैष्णव पुत्र विजयदास को कोबरा सांप ने काट लिया था। सांप काटने की वजह से मनीष की मौत हो गई। मौत से पहले उसने कोबरा सांप को पकडकऱ छोड़ते हुए का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल किया था। इसमें मनीष ने संदेश दिया था कि आमजन सांप को पकडऩे की गलती नहीं करें। कोई पकड़ता है तो सावधानी बरतें। वहीं किसी को सांप काट जाए तो तुरंत अस्पताल लेकर जाएं। हालांकि, ऐसा करते वक्त मनीष को इस बात का आभास नहीं था कि सांप के कटाने की वजह से उनकी मौत होेने वाली है।