scriptअगर आप भी वैष्णों देवी जाने का बना रहे हैं प्लान तो पढ़ लें ये खबर, श्रद्धालुओं के लिए SMVDSB श्राइन बोर्ड की नई सौगात | SMVDSB: The much awaited helicopter service from Jammu to Vaishno Devi Shrine starts, know the fare and timetable | Patrika News
राष्ट्रीय

अगर आप भी वैष्णों देवी जाने का बना रहे हैं प्लान तो पढ़ लें ये खबर, श्रद्धालुओं के लिए SMVDSB श्राइन बोर्ड की नई सौगात

SMVDSB: हेलिकॉप्टर सेवा जम्मू हवाई अड्डे से वैष्णो देवी तीर्थस्थल के पास स्थित पंछी हेलीपैड तक संचालित होगी। इस सेवा को प्रदान करने के लिए श्राइन बोर्ड ने दो प्रतिष्ठित हेलिकॉप्टर ऑपरेटरों के साथ साझेदारी की है। इस सेवा के लिए उपयोग किए जाने वाले हेलिकॉप्टर अत्याधुनिक हैं, सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हैं और इनकी क्षमता छह से सात यात्रियों की है।

जम्मूJun 27, 2024 / 10:05 pm

Anand Mani Tripathi

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन की यात्रा को श्रद्धालुओं के लिए और सुगम बनाने के वास्ते जम्मू से पंछी हेलीपैड के रास्ते वैष्णो देवी तक बहुप्रतीक्षित हेलिकॉप्टर सेवा मंगलवार से शुरू हो गयी। इस सेवा का श्रद्धालुओं को बेसब्री से इंतजार था, जो पवित्र तीर्थस्थल तक परिवहन का एक सुविधाजनक और आरामदायक तरीका प्रदान करेगी। श्रद्धालु अपने टिकट और श्राइन बोर्ड की ओर से दी जाने वाली सभी ऑनलाइन सेवाओं को श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट: www.maavaishnodevi.org के माध्यम से बुक कर सकते हैं।
जम्मू से वैष्णोदेवी के लिए सीधी हेलिकॉप्टर सेवा को श्राइन बोर्ड ने तीन अप्रैल, 2024 को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित अपनी 72वीं बैठक में मंजूरी दी थी, जिसमें बोर्ड ने पाया कि जम्मू हवाई अड्डे और पंछी हेलिपैड के बीच तीर्थस्थल मार्ग पर सीधी हेलिकॉप्टर सेवा न केवल आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमताओं को बढ़ाएगी बल्कि श्रद्धालुओं के तीर्थयात्रा अनुभव को भी बेहतर बनाएगी।
www.maavaishnodevi.org
Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board सीईओ अंशुल गर्ग ने जम्मू हवाईअड्डे से सुबह 11 बजे उडान भरी पहली उड़ान का श्री माता वैष्णोदेवी बोर्ड के अन्य अधिकारियों के साथ पुजारियों के मंत्रोच्चार के बीच करीब 11:20 बजे पंछी हेलिपैड पर स्वागत किया और सवार श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को माता की चुनरी भेंट की। इस सेवा को प्रदान करने के लिए श्राइन बोर्ड ने दो प्रतिष्ठित हेलिकॉप्टर ऑपरेटरों के साथ साझेदारी की है। इस सेवा के लिए उपयोग किए जाने वाले हेलिकॉप्टर अत्याधुनिक हैं, सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हैं और इनकी क्षमता छह से सात यात्रियों की है। हेलिकॉप्टर सेवा जम्मू हवाई अड्डे से वैष्णो देवी तीर्थस्थल के पास स्थित पंछी हेलीपैड तक संचालित होगी।
www.maavaishnodevi.org
सीईओ ने इस अवसर पर कहा, “तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए बोर्ड के निर्देशों के अनुसार इस सेवा को शुरू करने पर हमें बेहद खुशी है, जिससे न केवल उनकी यात्रा का समय कम होगा बल्कि उन्हें एक अनूठा और मनोरम अनुभव भी मिलेगा। इसके अलावा, इस सेवा का उद्देश्य उन लोगों की सहायता करना है, जिनके पास समय की कमी है लेकिन वे पवित्र तीर्थस्थल की यात्रा करना चाहते हैं ताकि वे ट्रैक के माध्यम से यात्रा की तुलना में अपनी यात्रा तेजी से पूरी कर सकें।”

Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board प्रति दिन उपलब्ध होगी सेवा

यह सेवा प्रतिदिन उपलब्ध होगी, जिसमें दिन भर में चार उड़ानें संचालित होंगी। उड़ान केवल तभी संचालित की जाएंगी, जब कम से कम चार तीर्थयात्रियों ने सेवा बुक की हो। श्राइन बोर्ड ने इस सुविधा का लाभ उठाने के इच्छुक तीर्थयात्रियों के लिए दो पैकेज पेश किए हैं। उसी दिन वापसी (एसडीआर) वाले पैकेज की लागत प्रति तीर्थयात्री 35,000 रुपए होगी और अगले दिन वापसी (एनडीआर) वाले पैकेज की लागत प्रति तीर्थयात्री 60,000 रुपए होगी।

Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board प्राथमिकता टिकट के साथ पंचमेवा प्रसाद

उसी दिन वापसी पैकेज के तहत, तीर्थयात्रियों को जम्मू से तीर्थस्थल तक आने-जाने की हेलिकॉप्टर सेवा के अलावा पंछी हेलिपैड से तीर्थस्थल और वापस हेलिपैड तक परिवहन सुविधाएं, प्राथमिकता वाले दर्शन, भवन में मुफ्त भोजन, भैरों घाटी के लिए रोपवे टिकट और पंचमेवा प्रसाद का एक डिब्बा भी मिलेगा।

Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board आवास और रोप वे टिकट भी Free

अगले दिन वापसी के तहत, तीर्थयात्रियों को पंछी हेलिपैड से पवित्र गुफा मंदिर तक और वापस हेलिपैड तक परिवहन सुविधाएं, प्राथमिकता दर्शन, रात भर ठहरने के लिए आवास और भवन में तीन बार भोजन, श्रद्धा सुमन विशेष पूजन आरती (एसएसवीपी), भैरों घाटी के लिए रोपवे टिकट और पंचमेवा प्रसाद का एक डिब्बा भी मिलेगा।

Hindi News/ National News / अगर आप भी वैष्णों देवी जाने का बना रहे हैं प्लान तो पढ़ लें ये खबर, श्रद्धालुओं के लिए SMVDSB श्राइन बोर्ड की नई सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो